भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान के परिवार का आया बयान, की प्राइवेसी की अपील

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Aug, 2025 04:01 PM

aamir khan s family issues statement on brother faisal s allegations

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार वे अपने भाई फैसल खान के बयानों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। फैसल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस पूरे विवाद पर आमिर खान के परिवार की...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार वे अपने भाई फैसल खान के बयानों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। फैसल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस पूरे विवाद पर आमिर खान के परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। परिवार ने साफ कहा है कि फैसल खान ने मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निकहत हेगड़े और भाई आमिर खान को लेकर जो कुछ भी कहा है। वह गलत, अपमानजनक और दुख पहुंचाने वाला है। बयान में यह भी बताया गया है कि यह पहली बार नहीं है, जब फैसल ने इस तरह की बातें कहीं हैं। फैसल ने पहले भी ऐसी ही बातें की हैं, जो सच्चाई से दूर हैं। इसलिए अब परिवार की ओर से यह जवाब देना जरूरी हो गया है।

 

PunjabKesari
फैसल से जुड़े फैसले पूरे परिवार ने लिए हैं
बयान में  साफ किया गया कि फैसल से जुड़े सभी अहम फैसले परिवार ने मिलकर लिए हैं और उन फैसलों में डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की सलाह भी ली गई थी। हम हमेशा से फैसल के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की चिंता करते आए हैं। हर कदम सोच-समझकर और उनके भले के लिए उठाया गया।

 

प्राइवेसी की अपील
परिवार ने मीडिया और लोगों से इस मामले को गॉसिप ना बनाने की अपील की है। हम चाहते हैं कि फैसल को शांति मिले और उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे। इसलिए हम इस बारे में पहले कभी पब्लिक में नहीं बोले। अब हम रिक्वेस्ट करते हैं कि इसे निजी मामला समझा जाए और सार्वजनिक चर्चा से बचा जाए।

PunjabKesari

 

परिवार के अन्य सदस्यों ने भी किया समर्थन
इस आधिकारिक बयान में आमिर खान के कई परिवारजनों ने समर्थन दिया है, जिनमें रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, किरण राव, मंसूर खान, इमरान खान, निकहत हेगड़े, संतोष हेगड़े और अन्य कई सदस्य शामिल हैं।


क्या थे फैसल खान के आरोप?
कुछ समय पहले पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फैसल खान ने कहा था कि मुझे एक पिंजरे में बंद करके रखा गया। परिवार को लगता था कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं। मेरे कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े होते थे। उनका दावा था कि उन्हें जबरदस्ती कंट्रोल किया गया और आमिर खान ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!