लबूबू डॉल के घर आते ही भारती सिंह का बेटा हुआ शैतान, तंग आई कॉमेडियन ने जलाकर खाक की गुड़िया

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 05:47 PM

bharti singh burnt labooboo doll as her son became naughty

इन दिनों लबूबू डॉल खूब चर्चा में हैं। जहां यह गुड़िया अब दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद बन चुकी है, वहीं कई लोग इसे शैतानी डॉल भी बता रहे हैं, जिसको घर लाने के बाद उनके साथ अनहोनी घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने...

मुंबई. इन दिनों लबूबू डॉल खूब चर्चा में हैं। जहां यह गुड़िया अब दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद बन चुकी है, वहीं कई लोग इसे शैतानी डॉल भी बता रहे हैं, जिसको घर लाने के बाद उनके साथ अनहोनी घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों बड़े शौक से लबूबू डॉल खरीदी थी, लेकिन अब उन्होंने इस गुड़िया को जला दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे जलाने की वह भी बताई है। तो आइए जानते हैं।

 

बेटे गोला में आया बदलाव
दरअसल, भारती सिंह ने हाल ही में एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे की फेवरेट लबूबू डॉल जलाती नजर आ रही हैं। भारती सिंह का कहना है कि जब से उनके घर में ये डॉल आई है, उनके बेटे के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। वह कहती हैं कि उनका बेटा शैतानी हरकतें करने लगा है। इसके बाद वह लबूबू डॉल को जला देती हैं और इसमें उनके बेटे गोला की नैनी भी उनका साथ देती हैं। लेकिन, इस दौरान भारती और गोला की नैनी दोनों काफी डरी हुई लग रही हैं, दूसरी तरफ भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके ऐसा करने को लेकर हैरान नजर आते हैं।
PunjabKesari

 
वीडियो में भारती बताती हैं कि जब से उन्होंने अपने बेटे को लबूबू डॉल दिलाई है, वह बहुत ही शरारती हो गया है, जिसके चलते वह ये डॉल जला रही हैं। भारती का मानना है कि ये लबूबू डॉल ही है, जो उनके बेटे के दिमाग में शरारतें डालती है। इसी के साथ उनका ये भी कहना है कि लबूबू डॉल शैतानी है और इसे जलाने के बाद उनके बेटे की शरारतें खत्म हो जाएंगी।

भारती सिंह ने कहा कि उनके दोस्तों का कहना है कि वह अंधविश्वासी हो चुकी हैं।  जैस्मिन, मेरी बहन, सभी लोग ये बात बोल रहे हैं कि ये गुड़िया शैतान का रूप है। देखो ये जल भी नहीं रही है, तेरी वजह से जला रही हूं गोला, ये बहुत शरारती हो गया है।' 


जब लबूबू डॉल जल जाती है, तब जाकर भारती राहत मिलती है और वह कहती हैं- 'शैतान मर चुका है, शैतान की हार हुई और भगवान की हमेशा जीत। बुराई की हार और सच्चाई की जीत हुई।'

 

अर्चना गौतम ने भी डॉल को लेकर बताया था डरावना अनुभव
बीते दिनों अर्चना ने लबूबू डॉल को लेकर कहा था कि मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने यह डॉल खरीदी थी। खरीदते ही उसके घर में अजीबो-गरीब चीजें होने लगी थीं। मेरी रिश्तेदार की दोस्त की शादी टूट गई, कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी। लाबूबू डॉल के आने के अगले ही दिन उसके पापा का देहांत हो गया। बाद में उस लड़की ने लबूबू डॉल अर्चना की रिश्तेदार को देनी चाहिए मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।'

PunjabKesari

 

अर्चना आगे खुलासा किया था कि उस लड़की ने कहा कि यह डॉल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। यह सब कुछ बिगाड़ देती है। जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

'कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है कि यह एक राक्षस पजुजु का वर्जन है। मगर इस बात को इस डॉल को बनाने वाले मेकर्स ने बिल्कुल नकारा दिया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!