Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 05:21 PM

फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के साथ ही उनका कुक दिलीप भी खूब चर्चा में रहता है। कोरियोग्राफर ने साल 2024 में अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर कुकिंग व्लॉग की शुरुआत की, जो देखते ही देखते दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया। अब...
मुंबई. फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के साथ ही उनका कुक दिलीप भी खूब चर्चा में रहता है। कोरियोग्राफर ने साल 2024 में अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर कुकिंग व्लॉग की शुरुआत की, जो देखते ही देखते दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया। अब ऐसा शायद ही कोई हो जो दिलीप को न जानता हो। वहीं, हाल ही में फराह के इस कुक के साथ एक फ्रॉड हो गया, जिस पर कोरियोग्राफर का गुस्सा फूटा है।
फराह खान का फूटा गुस्सा
दरअसल, हाल ही में फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने फैंस को धोखाधड़ी के बारे में बताया। उन्होंने एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो दिलीप के नाम पर बनाया गया था। फराह ने स्टोरी में लिखा:"यह एक फेक अकाउंट है और हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।"

साथ ही उन्होंने उस फर्जी अकाउंट को टैग करते हुए चेतावनी दी कि बेहतर होगा अगर आप इसे हटा दें।
बता दें, इस फर्जी अकाउंट में 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स और 244 पोस्ट्स थीं और प्रोफाइल में खुद को 'ब्लॉगर' बताते हुए फराह खान का नाम भी जोड़ा गया था। फिलहाल उस अकाउंट का नाम बदलकर “A1 Blogger” कर दिया गया है और सभी पोस्ट्स हटा दी गई हैं, लेकिन इससे पहले ये अकाउंट कई लोगों को बेवकूफ बनाया जा चुका था।
फराह खान और दिलीप की जोड़ी
फराह खान ने हाल ही में अपने व्लॉग चैनल के ज़रिए बताया था कि दिलीप से उनकी मुलाकात लगभग 12–13 साल पहले हुई थी, जब वे अजय देवगन के घर के बाहर मौजूद थे। वहीं, अब वो व्लॉगिंग की दुनिया में हिट गए हैं। फराह खान के व्लॉग्स में दिलीप की मौजूदगी ने उन्हें भी एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी बना दिया है।