रणदीप हुड्डा ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया सपोर्ट, कहा- ज‍िसने किसी अपने को खोया...

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 11:03 AM

randeep hooda agrees with supreme court order on stray dogs

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले पर  देश भर में तीखी बहस छिड़ी हुई थी। वहीं कई सेलेब्स ने भी कुत्तों को शेल्टर होम में बंद करने के फैसले पर निराशा जाहिर की थी। वहीं अब  बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट...

मुंबई:सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले पर  देश भर में तीखी बहस छिड़ी हुई थी। वहीं कई सेलेब्स ने भी कुत्तों को शेल्टर होम में बंद करने के फैसले पर निराशा जाहिर की थी। वहीं अब  बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट किया है और साथ ही आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए कई सुझाव भी दिए।

PunjabKesari

रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को थैंक्यू कहा है। उन्होंने लिखा- 'ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर विचार करने पर सहमति जताई है। कानून पास करना और उसे लागू करना सबसे पहले प्रैक्टिकल होना चाहिए और दूसरा, बुनियादी ढांचे और सेंसिबिलिटी का ध्यान रखना चाहिए।'

PunjabKesari

रणदीप हुड्डा ने पोस्ट में कहा- 'क्या आवारा कुत्ते हमारी सामूहिक सामुदायिक मानवीय ज़िम्मेदारी हैं? हां, क्या वो खतरा बन सकते हैं? हां, मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस व्यापक चर्चा को शुरू किया है। मुझे जानवरों से प्यार है लेकिन क्या मैं इसे किसी ऐसे परिवार के सामने सही ठहरा पाऊंगा जिसने रेबीज से किसी करीबी को खोया हो या गंभीर चोटों का सामना किया हो? नहीं।' 

PunjabKesari

एक्टर ने आगे आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के कुछ सुझाव देते हुए लिखा- 'कुत्तों की पूरी आबादी को जब्त करना शायद एक अच्छा आइडिया न हो। तो आइए, नागरिकों के तौर पर ऑप्शन्स के बारे में सोचें. इकलौता ऑप्शन बड़े पैमाने पर और चक्रीय नसबंदी है और शायद उन आक्रामक झुंडों को पकड़ना जो बहुत रीजनल हो गए हैं। ये एक लॉन्ग टर्म पॉसिबल सॉल्यूशन है जो सालों में संख्या को कम करेगा। साथ ही, जितना हो सके उतने कुत्तों को गोद लें और उनके लिए जिम्मेदार बनें। मुझे पता है कि मैंने ऐसा किया है।'

रणदीप हुड्डा के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बात की थी हालांकि उन्होंने इसे गलत बताया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!