Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 11:09 AM

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। रश्मिका मंदाना का नाम लंबे समय से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ रहा है। इसी बीच रश्मिका ने विजय संग कई सारी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर...
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। रश्मिका मंदाना का नाम लंबे समय से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ रहा है। इसी बीच रश्मिका ने विजय संग कई सारी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देखकर यूजर्स को लग रहा है कि दोनों ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। जानिए क्या है इनका सच...
दरअसल ये तस्वीरें दोनों की फिल्म ‘गीता गोविंदम’ की है जिसको रिलीज हुए सात साल पूरे हो चुके हैं।ऐसे में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आई क्योंकि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है।उन्होंने फिल्म के सेट से कई अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।इन तस्वीरों में से सबसे पहली फोटो में विजय-रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली। ऐसे में यूजर्स को लगा कि इस रूमर्ड कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है।
रश्मिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे पास 7 साल पहले की ये सारी तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं। ‘गीता गोविंदम’ हमेशा सबसे खास फिल्म रहेगी। मैं बस उन सभी को याद कर रही थी जो इस फिल्म निर्माण में शामिल थे और हम सभी को मिले हुए बहुत लंबा समय हो गया है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा कर रहे होंगे। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि 7 साल हो गए हैं, गीता गोविंदम की हार्दिक शुभकामनाएं।'