शर्ट के बटन खोल 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी 'पू' ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप, पति के बर्थडे पर शेयर की प्यारी तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 01:52 PM

kabhie khushi kabhie gham young poo aka malvika raaj flaunts baby bump

करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' यानि एक्ट्रेस मालविका राज प्रेग्नेंट हैं। शादी के 2 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी। प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही मालविका ने हाल ही में पति प्रवण बग्गा संग कुछ तस्वीरें शेयर की। दरअसल,...

मुंबई:करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' यानि एक्ट्रेस मालविका राज प्रेग्नेंट हैं। शादी के 2 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी। प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही मालविका ने हाल ही में पति प्रवण बग्गा संग कुछ तस्वीरें शेयर की।

PunjabKesari

दरअसल, मालविका राज के पति प्रवण का आज बर्थडे है। इस खास दिन पर उन्होंने पति के नाम प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। सामने आई तस्वीरों में मालविका व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में स्टाइलिश लग रही हैं।

PunjabKesari

इस शर्ट में वह अपना प्यारा सा बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी बाहों को प्यार के गले में डाल रखा है। वहीं प्रवण ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रहे

PunjabKesari

तस्वीरों के साथ मालविका ने लिखा-मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ - वो जो हमारा ख्याल रखता है ❤️🎂 @pranavbagga। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

अगस्त 2023 में मालविका ने इंस्टाग्राम पर अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई का ऐलान किया था। प्रणव बिजनेसमैन हैं। उन्होंने तुर्की के कैप्पाडोसिया में हॉट एयर बैलून के बीच प्रपोज किया। वो और मालविका कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और 10 साल से ज्यादा समय से डेट किया। मालविका और प्रणव ने नवंबर 2023 में गोवा में 'बीच' वेडिंग की थी।


PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!