ली चाय की चुस्की और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के पति संग काटा केक...काजोल के 51 बर्थडे की कुछ खास तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 10:55 AM

kajol cuts cakes with vatsal sheth at their joint birthday bash

5 अगस्त को काजोल ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया और इस बार उन्होंने इसे सादगी और आत्मीयता के साथ मनाने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे ट्विन यानि एक्टर  वत्सल शेठ के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस  इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर इस...


मुंबई: 5 अगस्त को काजोल ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया और इस बार उन्होंने इसे सादगी और आत्मीयता के साथ मनाने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे ट्विन यानि एक्टर  वत्सल शेठ के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस  इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर इस प्राइवेट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के साथ केक काटने, हंसी-ठिठोली और प्यारे पलों की भरपूर झलक देखने को मिली।

PunjabKesari

 

तस्वीरों और वीडियो में काजोल बेहद खुश और आरामदायक अंदाज़ में नज़र आईं। जबकि वत्सल और इशिता ने भी इस पल को और खास बना दिया। गौरतलब है कि अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता रियल लाइफ में उनकी फैमिली के बहुत करीब है। हर फंक्शन या इवेंट पर दोनों फैमिली एक-दूसरे साथ जरुर नजर आती हैं। 

PunjabKesari

 

तस्वीरों में काजोल और वत्सल शेठ को एक साथ पाँच से ज़्यादा केक काटते हुए देखा गया। इस खास मौके पर काजोल के बेटे युग देवगन भी मौजूद थे, जो बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे हालांकि, काजोल के पति अजय देवगन और बेटी न्यासा देवगन इस जश्न में शामिल नहीं हुए। ऐसा लग रहा है कि किसी वजह से वे इस बार की इंटीमेट सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाए।

PunjabKesari

एक अन्य फोटो में काजोल अपने दोस्तों इशिता दत्ता और वत्सल शेठ के साथ पोज़ देती नज़र आईं। इस तस्वीर में काजोल रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा हुआ था जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा था।

PunjabKesari

एक तस्वीर में वह चाय का कप हाथ में थामे मुस्कुराती हुई दिखीं जो उनके चाय से प्यार को भी दर्शाता है। इन तस्वीरों के साथ इश्तिा ने लिखा-'Happy birthday to my favourites।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)


काम की बात करें तो Kajol को आखिरी बार कायोजे ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म "सरज़मीन" में देखा गया था जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। काजोल जल्द ही  एक्शन थ्रिलर फिल्म "महारानी" में नजर आएंगी जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलापाटी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, नसीरुद्दीन शाह, साम्युक्ता (हिंदी डेब्यू में), जिशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!