स्विट्ज़रलैंड से ग्रेजुएट हुई बेटी Nysa Devgn तो खुशी से झूम उठीं काजोल,चीखकर बोलीं- कम ऑन बेबी....

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jul, 2025 01:26 PM

kajol hoots loudest for nysa devgan at her graduation ceremony

बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और काजोल गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल,उनकी बेटी नीसा देवगन ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। जी हां, नीसा ने इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है।22 साल की नीसा देवगन...

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और काजोल गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल,उनकी बेटी नीसा देवगन ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। जी हां,  नीसा ने इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है।22 साल की नीसा देवगन स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में अपनी डिग्री हासिल कर रही थीं।

PunjabKesari

 

उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जैसे ही नीसा स्टेज पर आईं किसी ने जोश में खूब हूटिंग की। फैंस का मानना है कि ये नीसा की मां काजोल की आवाज थी। वीडियो में नीसा स्टेज पर जाती हुई दिख रही हैं। वो बेहद खुश हैं। उनके चेहरे पर चमक साफ दिख रही है। उनकी मां काजोल की आवाज भी आती है- 'कम ऑन बेबी!'

PunjabKesari

काजोल और अजय देवगन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ नीसा अपनी डिग्री लेने के लिए आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं तो काजोल और अजय खुशी से अपनी बिटिया को उड़ान भरते हुए देख रहे हैं।

कुछ समय पहले ही काजोल न कहा था कि नीसा का फिलहाल एक्टिंग में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा था- 'बिल्कुल नहीं... नहीं, मुझे लगता है... वो 22 साल की हो गई है... होने वाली है अभी... मुझे लगता है उसने मन बना लिया है कि कि नहीं आने वाली है अभी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!