Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 03:12 PM

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों भूटान की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। अपनी इस सैर के दौरान उन्होंने वहां के नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण का भरपूर आनंद लिया। इस मौके की तस्वीरों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर...
मुंबई. बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों भूटान की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। अपनी इस सैर के दौरान उन्होंने वहां के नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण का भरपूर आनंद लिया। इस मौके की तस्वीरों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हुमा एक कार में बैठकर पहाड़ी रास्तों से गुजर रही हैं और हर मोड़ पर नजर आने वाले दिलकश दृश्यों को अपनी आंखों और कैमरे में कैद कर रही हैं।

इन खूबसूरत पलों के साथ उन्होंने अपने पसंदीदा भोजन और खास तौर पर बटर चाय का भी लुत्फ उठाया। बटर चाय, जो पहाड़ी इलाकों की एक लोकप्रिय पारंपरिक चाय है, हुमा की भूटान यात्रा का एक खास हिस्सा बनी।

तस्वीरों के साथ हुमा ने कैप्शन में लिखा,"पोस्टकार्ड परफेक्शन। मैं भूटान के प्यार में हूं। धरती की सबसे खुशहाल जगह और मैं। साफ आसमान और मेरी बटर चाय।"

इन तस्वीरों में हुमा वेस्टर्न स्टाइल के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जो उन पर खूब जच रहे हैं। साथ में उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक सनग्लासेस पहन रखे हैं, जो उनके लुक को और निखार रहे हैं।

काम की बात करें, तो हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म ‘बयान’ को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रदर्शित होने जा रही है। TIFF के डिस्कवरी सेक्शन में चुनी गई हुमा की यह फिल्म, इस श्रेणी में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।