Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2025 11:00 AM

एक तरफ जहां एक्टर अहान पांडे का परिवार उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर के प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने भाई अहान पांडे के 'सैयारा' से शानदार...
मुंबई. एक तरफ जहां एक्टर अहान पांडे का परिवार उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर के प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने भाई अहान पांडे के 'सैयारा' से शानदार डेब्यू के लिए भगवान का आभार जताया। मंदिर से एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनुमान जी के मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, 'आभारी होने के लिए बहुत कुछ है।' इस दौरान वह हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर खड़ी नजर आ रही हैं और येलो कलर के सूट के साथ दुपट्टा कैरी किए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस अनन्या द्वारा शेयर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इससे पहले अनन्या ने फिल्म 'सैयारा' की रिलीज से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं शुरू से ही अपने भाई की दीवानी रही हूं और अब दुनिया भी उसे उतना ही पसंद करने वाली है। सैयारा कल सिनेमाघरों में आ रही है और मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मेरे छोटे बीन्स की पहली फिल्म रिलीज़ हो रही है। वेलकम टू द मूवीज अहानी!'
बात करें अनन्या के भाई अहान पांडे की तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और अपनी पहली फिल्म से ही वो लोगों के बीच छा गए हैं। 18 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार ममिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छी कमाई की है। फिल्म की सफलता से पूरा पांडे परिवार बेहद खुश है।