'हमेशा तारों की ओर इशारा...'बेटे अहान की सक्सेस पर भावुक हुईं मां डियाने पांडे,'सैयारा' एक्टर के नाम लिखा इमोशनल नोट

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 02:05 PM

saiyaara star ahaan panday mom deanne panday pens emotinal note for him

फिल्म 'सैयारा' बाॅक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने फिल्म के जरिए डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा हैं। फिल्म में दोनों कीपरफॉर्मेंस को हर तरफ से सराहा जा रहा है। इस बीच अहान पांडे की मां डियाने पांडे ने...

मुंबई: फिल्म 'सैयारा' बाॅक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने फिल्म के जरिए डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा हैं। फिल्म में दोनों कीपरफॉर्मेंस को हर तरफ से सराहा जा रहा है। इस बीच अहान पांडे की मां डियाने पांडे ने भी बेटे के लिए खास पोस्ट किया।

PunjabKesari

 

डियाने ने अहान पांडे के बचपन की कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्हें खास नसीहत दी। डियाने पांडे ने इंस्टाग्राम पर अहान पांडे के बचपन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें एक्टर के जन्म के बाद हॉस्पिटल की तस्वीरें भी शामिल हैं। किसी फोटो में अहान बाथटब में नहाते दिख रहे हैं तो किसी में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वो अपने दादा-दादी की गोद में बैठे भी दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

इनके साथ डियाने पांडे ने लिखा- 'जब तुम छोटे थे तो हमेशा तारों की तरफ इशारा करते थे, मुझे कभी समझ नहीं आया क्यों? क्रिकेट खेलते थे, अपनी बड़ी बाल्टी में बबल बाथ लेना पसंद करते थे और मुझे किस करते थे, नामदेव पंडितजी के साथ पूजा करना पसंद करते थे। पूजा की अग्नि में लकड़ियां और घी डालने के लिए तुम स्ट्रगल करते थे। अपनी दादी को प्रसाद खिलाना तुम्हें बहुत पसंद था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)

उन्होंने आगे लिखा- 'तुम समय से 40 दिन पहले पैदा हुए थे, इतने लंबे समय तक बहुत छोटे थे लेकिन इतनी जल्दी एक प्यारे बच्चे में बदल गए. अपने परदादा-परदादी की गोद में रहना पसंद करते थे जो 100 साल की उम्र को छू रहे थे।तुम अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करते थे और हमेशा अपना सब कुछ अपने दोस्तों को देते थे, आज भी देते हो। मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे दादा-दादी और परदादा-परदादी आपको ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं।'


बेटे अहान पांडे को खास नसीहत देते हुए उन्होंने कहा- 'तुम्हारी सादगी और विनम्रता इतनी कम उम्र से ही तुम्हारे साथ रही है बुजुर्गों के लिए तुम्हारा सम्मान। दुनिया चाहे जो भी करे, हमेशा ऐसे ही रहो। अच्छा हो या बुरा, उतार-चढ़ाव, जमीन से जुड़े रहो और दयालु रहो। भगवान तुम्हारा भला करे मेरे बेटे। हम तुम्हें पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। चमकते रहो और हमेशा अपनी रोशनी सभी के साथ बांटो।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!