Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2025 10:30 AM

20 जुलाई की सुबह फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई। एक्टर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक का बीते रविवार निधन हो गया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते...
मुंबई. 20 जुलाई की सुबह फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई। एक्टर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक का बीते रविवार निधन हो गया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते नजर आए। इसी बीच, अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म के डायरेक्ट को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए चंद्र बरोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘एक और दुख भरा पल। मेरे प्यारे दोस्त और 'डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोट का आज सुबह निधन हो गया। इस नुकसान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हां, हमने साथ काम किया था लेकिन वह एक फैमिली फ्रेंड भी थे। मैं सिर्फ उनके लिए प्रार्थना कर सकता हूं।’
बता दें, अमिताभ बच्चन से पहले एक्टर फरहान अख्तर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए निर्देशक चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘यह जानकर दुख हुआ कि ‘ओजी डॉन’ के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना हैं।’

वहीं, दिवंगत डायरेक्टर चंद्र बरोट की बात करें तो उन्होंने 1978 में रिलीज हुई 'डॉन' फिल्म के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था। फिल्म इतनी पाॅपुलर रही कि बाद में इसका रीमेक भी बना, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। 'डॉन' के अलावा चंद्र बरोट ने 1989 की बंगाली फिल्म 'आश्रिता' का भी निर्देशन किया था।