'पहले सुशांत छोड़कर चला गया और अब...', प्रिया मराठे की मौत पर भावुक हुईं उषा, बोलीं- ये कोई उम्र थी...

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 08:24 AM

pavitra rishta usha nadkarni gets emotional on priya marathe death

पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया। कैंसर ने प्रिया मराठे की जिंदगी छीन ली। मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में एक्ट्रेस ने 38 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह दो साल से...


मुंबई:'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया। कैंसर ने प्रिया मराठे की जिंदगी छीन ली। मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में एक्ट्रेस ने 38 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह दो साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं। अब को-एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने रिएक्ट किया है।

PunjabKesari

 

उषा नाडकर्णी ने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रिया मराठे के बारे में कहा- 'ये कोई उम्र नहीं थी जाने की। उसकी अभी-अभी शादी हुई थी, उसे अपना परिवार शुरू करना था बच्चों की परवरिश करनी थी। मैंने उससे मिलने के बारे में सोचा था लेकिन फिर उसने मना कर दिया था क्योंकि वह शायद अच्छी नहीं दिख रही होगी कैंसर के इलाज के कारण उसके बाल झड़ गए होंगे,और वह नहीं चाहती होगी कि हम उसे उस हालत में देखें।'

PunjabKesari

उषा ने आगे कहा 'पहले सुशांत हमें छोड़कर चला गया और अब प्रिया - ऐसा लग रहा है जैसे पवित्र रिश्ता का दिल और आत्मा दोनों चले गए हैं। सेट पर बिल्कुल घर जैसा माहौल हुआ करता था।'

PunjabKesari

 उन्होंने बताया कि प्रिया ने कभी किसी के साथ बदतमीजी नहीं की कभी पलटकर जवाब नहीं दिया और हमेशा एक शांत लड़की रही। वो कभी-कभी एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे, और इस तरह उन्होंने साढ़े पांच साल साथ बिताए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!