Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 11:07 AM

सिंगर मीका सिंह इस समय चर्चा में हैं। मीका सिंह इस समय अपने एक कमेंट को लेकर चर्चा में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर प्रियदर्शन को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक साथ आने वाली फिल्म 'हेरा...
मुंबई: सिंगर मीका सिंह इस समय चर्चा में हैं। मीका सिंह इस समय अपने एक कमेंट को लेकर चर्चा में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर प्रियदर्शन को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक साथ आने वाली फिल्म 'हेरा फेरी 3' के बारे में एक स्टोरी थी।
इसमें लिखा था- यह फिल्ममेकर प्रियदर्शन का आखिरी बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा। ऐसे में मीका सिंह ने इस पोस्ट को प्रियदर्शन के निधन पर लिखी पोस्ट समझकर कमेंट सेक्शन में 'ओम शांति' लिख दिया जो किसी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।

मीका के लिए दुर्भाग्य की बात है कि वह फिल्ममेकर अभी जीवित हैं और इंटरनेट यूजर्स ने इस गलती को तुरंत भांप लिया।


एक ने लिखा- 'पाजी पैक सैक तो नई मार लिया ना, तुस्सी चश्मा उतारो।' एक ने लिखा- 'पाजी अभी शाम हुई है...आज इतनी जल्दी पाजी।' एक तीसरे यूजर ने लिखा- 'ओह जिंदा हैं सर!' चौथे फैन ने सलाह दी- 'मीका पाजी, आपके पास अभी भी समय है। इसे हटा लें।'
हाल ही में 'सरदार जी 3' की विदेश में रिलीज के बाद दिलजीत दोसांझ-हनिया आमिर विवाद के बीच मीका सिंह ने एक पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरीं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की इस फिल्म ने भारत-पाकिस्तान संबंधों की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन बहस छेड़ दी। मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- 'जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं। फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं... सीमा पार के कलाकारों से जुड़ा कोई भी कंटेंट रिलीज करने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए—खासकर जब हमारे देश की गरिमा का सवाल हो।'