जसविंदर भल्ला के निधन से टूटीं मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'दिल बहुत भारी हो गया'

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2025 03:27 PM

famous actress neeru bajwa broke down after jaswinder bhalla death

22 अगस्त 2025 को पंजाबी मनोरंजन जगत ने अपने सबसे प्रिय और सम्मानित हास्य कलाकारों में से एक, जसबिंदर भल्ला को खो दिया। 64 वर्ष की आयु में उनका ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया। उनके जाने से सिनेमा जगत, रंगमंच और लाखों दिलों में एक खालीपन सा छा गया...

मुंबई. 22 अगस्त 2025 को पंजाबी मनोरंजन जगत ने अपने सबसे प्रिय और सम्मानित हास्य कलाकारों में से एक, जसबिंदर भल्ला को खो दिया। 64 वर्ष की आयु में उनका ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया। उनके जाने से सिनेमा जगत, रंगमंच और लाखों दिलों में एक खालीपन सा छा गया है। एक्टर के चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने भी भल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
 

मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "आज सुबह जब यह दुखद समाचार मिला, तो दिल बहुत भारी हो गया। भल्ला साब एक अत्यंत सम्मानित और प्रिय व्यक्तित्व थे। उनके योगदान को सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा। आपकी आत्मा को शांति मिले सर… परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।"

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)

नीरू से पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया और लिखा- "मेरे लिए यह किसी पिता समान व्यक्ति को खोने जैसा है। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था। यह अब तक की सबसे बुरी खबर है। उनकी यादें और दिए गए जीवन के सबक मेरे दिल में हमेशा रहेंगे। उनकी विरासत हमारे बीच जीवित रहेगी। मेरी पूरी हिम्मत और साथ उनके परिवार के साथ है।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by 𝗚𝗶𝗽𝗽𝘆 𝗚𝗿𝗲𝘄𝗮𝗹 (@gippygrewal)

कौन थे जसबिंदर भल्ला?

4 मई 1960 को दोराहा, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे जसबिंदर भल्ला न सिर्फ एक प्रोफेसर थे बल्कि एक बेहद सफल और लोकप्रिय हास्य कलाकार भी थे। उन्होंने 1988 में आए ऑडियो एल्बम ‘छंनकाटा 88’ से अपनी कॉमिक यात्रा शुरू की, जिसमें उनके द्वारा निभाए गए किरदार चाचा चतर सिंह और भूंदू बेहद चर्चित हुए।  ‘दुल्ला भट्टी’ से लेकर ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘मंजे बिस्तरे’ जैसी फिल्मों तक, जसबिंदर भल्ला की संवाद अदायगी और सामाजिक व्यंग्य से भरी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बना दिया। वे पिछले 30 वर्षों से पंजाबी सिनेमा और मंचों पर कॉमेडी की धारा को दिशा देने वाले प्रमुख चेहरों में शामिल थे।


एक युग का अंत: अंतिम विदाई

22 अगस्त को जसबिंदर भल्ला ने इस दुनिया को अलविदा कहा। वे अपने पीछे हंसी, सादगी और सीखों की एक विरासत छोड़ गए हैं। उन्हें सच्चे अर्थों में ‘पंजाबी कॉमेडी का पितामह’ कहा जाता है। उनका अंतिम संस्कार कल 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे, बलोंगी श्मशान घाट (मोहाली) में किया जाएगा, जिसमें उनका परिवार, दोस्त, सहकर्मी और उनके चाहने वाले शामिल होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!