धर्म की दीवार बनी रिश्ते में बाधा और टूट गए अमाल मलिक, बेटे के ब्रेकअप पर डब्बू मलिक ने दी प्रतिक्रिया, कहा-तुम्हारे पिता हमेशा तुम्हारे साथ

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2025 04:23 PM

daboo malik reacts to post about son amaal mallik breakup

मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक इन दिनों न सिर्फ अपने संगीत बल्कि अपनी निजी जिंदगी के एक पुराने पहलू को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट और इंटरव्यू के ज़रिए अपने बीते रिश्ते और उससे जुड़ी तकलीफों को शेयर किया, जिसमें...

मुंबई. मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक इन दिनों न सिर्फ अपने संगीत बल्कि अपनी निजी जिंदगी के एक पुराने पहलू को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट और इंटरव्यू के ज़रिए अपने बीते रिश्ते और उससे जुड़ी तकलीफों को शेयर किया, जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया कि उनका ब्रेकअप धर्म के कारण खत्म हो गया था। अब उनके पिता, म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

 

धर्म की वजह से टूटा था रिश्ता
अमाल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 2019 में उनका एक लंबा रिलेशनशिप टूट गया था, जो 2014 से चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिस लड़की के साथ वह थे, उसके परिवार को उनका धर्म स्वीकार्य नहीं था। इस वजह से रिश्ते को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। अमाल ने लिखा कि यह उनके लिए एक गहरा झटका था और उन्होंने इस वजह से मानसिक तौर पर भी खुद को टूटा महसूस किया।

PunjabKesari

 

डब्बू मलिक का भावुक समर्थन
बेटे की इस पोस्ट पर उनके पिता डब्बू मलिक ने कमेंट करते हुए लिखा: "बेटा… याद रखना तुम्हारे पिता हमेशा तुम्हारे साथ हैं। मैं तुम्हारा दर्द समझता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम्हारे जैसा कोई नहीं है।"

PunjabKesari

इंटरव्यू में अमाल ने क्या कहा?
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अमाल ने इस रिश्ते की गहराई और टूटने के दर्द को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह रिश्ता उनके करियर की शुरुआत के साथ-साथ चला। खासकर जब वह फिल्म ‘कबीर सिंह’ पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया- “हम दोनों जानते थे कि हमारे बीच मौजूद सामाजिक और धार्मिक अंतर शायद हमें एक साथ नहीं रहने देगा, लेकिन फिर भी हम साथ थे। रिश्ता लगभग 5 साल चला, और जब यह टूटा तो मैं पूरी तरह बिखर गया।"

 

रिश्ते के खत्म होने के तीन-चार महीने बाद उस लड़की की शादी हो गई, जिससे उन्हें और गहरा आघात पहुंचा।

डिप्रेशन और परिवार से दूरी
मार्च 2024 में अमाल मलिक ने एक भावुक पोस्ट में यह बताया था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वह मानसिक और आंशिक रूप से आर्थिक दबाव में हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपने परिवार से कुछ दूरी बनाने का निर्णय लिया है, जो किसी गुस्से का परिणाम नहीं बल्कि आत्म-संरक्षण के लिए लिया गया निर्णय है।

अमाल मलिक का करियर
अमाल मलिक, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के बेटे हैं। उनके छोटे भाई अरमान मलिक भी एक लोकप्रिय गायक हैं। अमाल ने 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘बादशाहो’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!