Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 01:24 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने सपने को पूरा करते हुए कनाडा में Kap's Cafe खोला था। 7 जुलाई को कैफे का उद्घाटन कर रहे कपल को को क्या मालूम था कि कैफे खुलते ही किसी की बुरी नजर लग जाएगी और वो खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर आ...
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने सपने को पूरा करते हुए कनाडा में Kap's Cafe खोला था। 7 जुलाई को कैफे का उद्घाटन कर रहे कपल को को क्या मालूम था कि कैफे खुलते ही किसी की बुरी नजर लग जाएगी और वो खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर आ जाएंगे। कैफे खुलने के 3 दिन बाद 10 जुलाई को इस पर फायरिंग हुईं। फायरिंग के बाद भी कपिल शर्मा की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से उन्हें धमकी मिली है।
सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है। इसमें कहा गया कि कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं है। पन्नू ने उन पर कनाडा में पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा-कपिल शर्मा और सभी मोदी और हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर ध्यान से सुन लें... कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने ब्लड मनी लेकर भारत वापस चले जाओ। कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा।
पन्नू ने कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की भी धमकी दी। उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं। वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं लेकिन तब भी वे मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?

पन्नू की यह धमकी कनाडा के Surrey स्थित Kap's Cafe पर फायरिंग के एक दिन बाद आई है जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली। उसका दावा है कि कपिल ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया जिससे वह नाराज था। वहीं फायरिंग की इस घटना पर Kap's Cafe की टीम की ओर से भी एक बयान जारी हुआ था।