'कभी नहीं बनाएंगे सीक्वल..शेफाली की मौत के बाद 'कांटा लगा' के डायरेक्टर्स का बड़ा फैसला, कहा- यह गाना सिर्फ तुम्हारा था, तुम्हारा ही रहेगा

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2025 01:05 PM

radhika rao vinay sapru will never make sequel of shefali song kaanta laga

टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूबा हुआ है। महज 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। शेफाली जरीवाला को साल 2002 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो...

मुंबई. टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूबा हुआ है। महज 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। शेफाली जरीवाला को साल 2002 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ के जरिए रातों रात लोकप्रियता मिली थी। वहीं, अब ‘कांटा लगा’ के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने शेफाली को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट की। 


डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने इंस्टाग्राम पर शेफाली को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- "कल प्रार्थना सभा थी… आखिरी अलविदा… हमारी पहली फोटोशूट की यादें… ‘कांटा लगा’ का सीडी इनले कार्ड।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Directors Rao & Sapru (@sapruandrao)

उन्होंने आगे लिखा:-"तुम हमेशा चाहती थीं कि तुम ही एकमात्र 'कांटा लगा' गर्ल रहो। इसी वजह से हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब कभी बनाएंगे भी नहीं। हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह गाना सिर्फ तुम्हारा था और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा... शैफाली… ओम् शांति।"


कैसे हुई थी शेफाली की खोज?
डायरेक्टर विनय सप्रू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शेफाली जरीवाला एक संयोगवश मिली थीं। वह और राधिका मुंबई के बांद्रा स्थित लिंकिंग रोड से गुजर रहे थे, जब उन्होंने एक स्कूटर पर अपनी मां को गले लगाए एक युवती को देखा।

“राधिका ने उसे देखकर कहा कि उसमें कुछ खास है। हमने गाड़ी रोकी और उससे पूछा कि क्या वो हमारे ऑफिस आना चाहेगी। वहीं से हमारी जर्नी शुरू हुई।”

उस छोटी सी मुलाकात ने शेफाली जरीवाला की किस्मत बदल दी, और कांटा लगा के ज़रिए उन्हें वो पहचान मिली जो आज तक याद की जाती है। कांटा लगा की सफलता के बाद शेफाली ने 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने नच बलिए सीज़न 5 और 7 में अपने पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया और डांस के जरिए खूब तारीफें बटोरीं।हालांकि, स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी। 
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!