अमाल मलिक ने खोल दी अपनी ज़िंदगी की अनकही बातें, टूटे रिश्तों और परिवार के दबाव पर किया खुलासा

Edited By Rahul Rana, Updated: 14 Jul, 2025 12:22 PM

amaal mallik opens up about broken relationships and family pressure

प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके धार्मिक भेदभाव और परिवारिक दबावों के कारण उनके कई करीबी रिश्ते टूट गए। खासकर उनके परिवार...

बॉलीवुड डेस्क:प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके धार्मिक भेदभाव और परिवारिक दबावों के कारण उनके कई करीबी रिश्ते टूट गए। खासकर उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ संबंधों में आई दरार का खुलासा किया।

मुस्लिम होने की वजह से टूटे रिश्ते
अमाल ने बताया कि वो 2014 से 2019 तक एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन जब फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए वो म्यूजिक पर काम कर रहे थे, तभी एक दिन अचानक उनकी गर्लफ्रेंड ने फोन पर कहा कि वह शादी कर रही है,"मैं परफॉर्म करने ही वाला था, तभी उसका फोन आया। उसने कहा, मैं शादी कर रही हूं। वो भागने को भी तैयार थी अगर मैं उसके पास जाता, लेकिन मैंने खुद को रोका। अगर उसके पेरेंट्स मेरे धर्म और मेरे करियर को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे, तो फिर मैंने अलविदा कहना ही बेहतर समझा।"इस बात ने अमाल को गहरा झटका दिया और इसका असर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर पड़ा।

परिवार से दूरी और रिश्तों में दरार
अपने परिवार से दूरी बनाने को लेकर अमाल ने कहा कि उनके और उनकी मां के बीच सोच का फर्क था यह भी बताया कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने माता-पिता, दिग्गज संगीतकार डब्बू मलिक और ज्योति मलिक से अपना रिश्ता तोड़ लिया है। इसके बाद उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक के साथ भी उनके रिश्ते में दूरी आई है।"मेरी मां कॉर्पोरेट वकील थीं और वह चाहती थीं कि मैं व्यवस्थित जीवन जियूं, जैसे अरमान। मैं एक बागी और अव्यवस्थित कलाकार हूं। मां मेरी तुलना अरमान से करती थीं, जिससे फर्क पड़ता था। लेकिन हम दोनों अलग हैं, अलग संगीत बनाते हैं और अलग सोच रखते हैं।"

भाई अरमान से भी बढ़ी दूरियां
कुछ समय पहले अमाल ने यह भी स्वीकार किया था कि उनके माता-पिता के साथ तनाव का असर उनके और उनके छोटे भाई, सिंगर अरमान मलिक के रिश्ते पर भी पड़ा। हालांकि उन्होंने इस विषय में ज्यादा विस्तार नहीं दिया, लेकिन ये साफ किया कि परिवारिक मतभेदों का असर उनके करीबी संबंधों पर पड़ा।

पेशेवर और निजी जिंदगी का दबाव
अमाल ने बताया कि समय के साथ पारिवारिक अपेक्षाएं, अवॉर्ड्स का प्रेशर और सोशल कमेंट्स का बोझ बढ़ता गया।"मुझसे पूछा जाने लगा – ये प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया? अगला गाना कब आ रहा है? इतने अवॉर्ड्स क्यों नहीं मिल रहे? इस सबने मेरे दिमाग पर असर डाला। आखिरकार मुझे कहना पड़ा – मुझे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन के बीच एक दीवार खींचने दो।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!