Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 11:51 AM

बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखकर सभी को चौंका दिया। पोस्ट में उन्होंने उन मैनिपुलेटिव माता पिता के बारे में जिक्र किया...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखकर सभी को चौंका दिया। पोस्ट में उन्होंने उन मैनिपुलेटिव माता पिता के बारे में जिक्र किया है जो मेंटल हेल्थ की बजाय 'फैमिली इमेज' को ज्यादा तवज्जो देते हैं। उनके इस पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है।
त्रिशला दत्त ने अपने क्रिप्टिक नोट की शुरुआत में लिखा कि सिर्फ इसलिए कि कोई आपका खून का रिश्तेदार है इसका मतलब ये नहीं कि उसे आपकी जिंदगी में जगह मिलनी चाहिए।

37 की त्रिशला ने लिखा- 'हर वो इंसान जिसका आपसे खूनी रिश्ता है, आपकी लाइफ में जगह पाने का हकदार नहीं होता है। कभी कभी सबसे ज्यादा थका देने वाले, अमान्य और उपेक्षा से भरे लोग जिन्हें हम जानते हैं, उन्हें 'परिवार' कहा जाता है। आपको अपनी शांति को बचाने का पूरा हक और इजाजत है। आपको कम संपर्क या बिल्कुल भी संपर्क नहीं रखने की भी परमिशन है। आपको फैमिली की इमेज बनाए रखने की बजाए अपनी मेंटल हेल्थ को चुनने का अधिकार है।'

उन्होंने आगे कहा-'बच्चों को उन पैरेंट्स से दूरी बनाने की इजाजत है, जो बच्चों के साथ 'मिसट्रीट' (बुरा बर्ताव) करते हैं और उन्हें 'गिल्ट ट्रिप' (अपराध बोध) में डालते हैं। वो लिखती हैं, 'क्योंकि परिवार आपको बुरा बर्ताव करने, हेरफेर करने या गिल्ट में डालने की खुली छूट नहीं देता। आपको ऐसे किसी भी इंसान तक पहुंच बनाए रखने की जरूरत नहीं है, जो आपको चोट पहुंचाते रहे- भले ही उन्होंने आपको पाला हो। जब पैरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है तो ये एक प्रॉब्लम है।'

बता दें कि संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी। साल 1988 में त्रिशला का जन्म हुआ था। साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद त्रिशला अमेरिका में नाना और नानी के पास ही रहती थीं।