Bollywood Top News: दोबारा प्रेग्नेंट है अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल,दो भाइयों के लिए मसीहा बने सोनू सूद

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 02:51 PM

payal malik pregnant to sonu sood help 2 bihari brothers

मनोरंजन जगत में जहां एक तरफ खबर आई कि अरमान मलिक के घर एक बार फिर कलिकारियां गूंजने वाली हैं। अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब जो व्लाॅग सामने आया है उसमें खुलासा हुआ है...

मुंबई: मनोरंजन जगत में जहां एक तरफ खबर आई कि अरमान मलिक के घर एक बार फिर कलिकारियां गूंजने वाली हैं। अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब जो व्लाॅग सामने आया है उसमें खुलासा हुआ है कि कृतिका नहीं बल्कि पायल मलिक फिर मां बनने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद दो बच्चों के लिए मसीहा बने। चलिए डालते हैं खबरों पर एक नजर...

 

15 साल बाद नेचुरल कंसीव...कृतिका नहीं पायल मलिक हैं दोबारा प्रेग्नेंट हैं,5वीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक

अरमान मलिक के घर एक बार फिर कलिकारियां गूंजने वाली हैं।अरमान पांचवीं बार पिता बनने जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब जो व्लाॅग सामने आया है उसमें खुलासा हुआ है कि कृतिका नहीं बल्कि पायल मलिक फिर मां बनने वाली हैं। जी हां, पायल मलिक  यूट्यूबर के साथ अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। पायल मलिक शादी के 15 साल बाद नेचुलरी प्रेग्नेंट हुईं हैं। जी हां, शादी के कुछ समय बाद पायल ने एक बेटे को जन्म दिया था। वहीं दूसरी बार पायल IVF के जरिए मां बनी थी। इस खुशखबरी को कपल ने अपने यूट्यूब पर ब्लाॅग के जरिए शेयर किया। 

 

ससुराल में परिणीति चोपड़ा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस,पति राघव चड्ढा संग किया तिरंगा थीम स्पेशल लंच

 

 शुक्रवार यानि 15 अगस्त को पूरे भारत ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। बाॅलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली।  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी इस खास मौके पर दिल्ली में अपने ससुराल पहुंचीं। यहां उन्होंने पति राघव चड्ढा के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। 

'अभी गाड़ी बस 10 इंच हिली' मुंबई के ट्रैफिक में तिलमिलाईं कश्मीरा शाह

  फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह नेस्वतंत्रता दिवस पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह मुंबई के मलाड में भारी ट्रैफिक में फंसी दिखी। शुक्रवार को, कश्मीरा बाहर गईं और रास्ते में ट्रैफिक में फंस गईं और अपनी निराशा भी जताई।  

सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत के 50 साल पूरे,PM मोदी ने दी 'थलाइवर' को बधाई

  महानायक रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 सुनहरे साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को गौरवशाली बताया।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा-'सिनेमा जगत में 50 शानदार वर्ष पूरे करने पर थिरु रजनीकांत को बधाई। उनकी यात्रा प्रतिष्ठित रही है, उनकी विविध भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।'प्रधानमंत्री ने आगे कहा- 'मैं आने वाले समय में उनकी निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'  

'द बंगाल फाइल्स' के Trailer Launch पर लगी रोक, भड़केविवेक अग्निहोत्री कहा- अब तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा

 विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था। ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कोलकाता में होना था, लेकिन इवेंट से एक दिन पहले ही वेन्यू ने इसे कैंसिल कर दिया। इस मामले पर अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फुटा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने ट्रेलर के लॉन्च इवेंट के कैंसिल होने की बात बताई। उन्होंने कहा- मैं अभी-अभी कोलकाता पहुंचा हूं ,आप सभी जानते हैं कि हमने तय किया था कि ”द बंगाल फाइल्स” का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करेंगे क्योंकि ये फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है और कल 16 अगस्त है और इसे लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर दिन और जगह कोई और हो नहीं सकता।

कंगना रनौत ने डेटिंग एप को बताया 'गटर', लिव-इन रिलेशनशिप पर बोलीं-'मर्द शिकारी होते, प्रेग्नेंट कर भाग जाते'

  बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने  डेटिंग ऐप्स के बारे में खुलकर बात की है। लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना ने इन्हें गटर बताया है। इसके अलावा उन्होंने लिव इन पर भी बात की।   

प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की बात ट्रोल हुए राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले-कम जज और प्यार ज्यादा'

शिल्पा शेट्टी गुरुवार,14 अगस्त को पति राज कुंद्रा साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम पहुंची थीं। इस दौरान राज कुंद्रा ने  प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना।कुछ ने इसे राज कुंद्रा का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया था, क्योंकि उन पर और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है और केस दर्ज हो चुका है। इस पर अब राज कुंद्रा का रिएक्शन आया।

12 साल पहले पिता की मृत्यु फिर पढ़ाई छोड़ किया काम...अब दो भाइयों के लिए मसीहा बने सोनू सूद,कहा- नंबर भेज रहा हूं, बस्‍ता बांध लो

सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो रील लाइफ में भले ही विलिन हो पर रियल लाइफ में हीरो हैं। एक्टर हमेशा से ही गरीब और बेबस लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। उनकी यही बात उन्हें पूरे देश का प्यारा बनाती है। सोनू सूद ने कोरोना के वक्त से ही नेकी कर रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने दिल जीत लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!