'अभी गाड़ी बस 10 इंच हिली' मुंबई के ट्रैफिक में तिलमिलाईं कश्मीरा शाह, बोलीं-'मलाड में इतने लोग हैं फिट कहां होते हैं यार'

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 11:24 AM

kashmera shah stuck in mumbai traffic share video

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह नेस्वतंत्रता दिवस पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह मुंबई के मलाड में भारी ट्रैफिक में फंसी दिखी। शुक्रवार को, कश्मीरा बाहर गईं और रास्ते में ट्रैफिक में फंस गईं और अपनी निराशा भी जताई।

मुंबई: फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह नेस्वतंत्रता दिवस पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह मुंबई के मलाड में भारी ट्रैफिक में फंसी दिखी। शुक्रवार को, कश्मीरा बाहर गईं और रास्ते में ट्रैफिक में फंस गईं और अपनी निराशा भी जताई।

PunjabKesari

कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'अरे क्या यार! ये मलाड मिथ चौकी पर मैं आधे घंटे से गाड़ी में बैठी हूं। इतना ट्रैफिक? इतने सारे लोग हैं मलाड में? इतने लोग रहते हैं? फिट कहां होते हैं यार? ये क्या है! परेशान हो गई। अभी गाड़ी बस 10 इंच हिली है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

इसके आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'क्या आप भी कभी ऐसे ट्रैफिक में फंसे हो? एक तो इतने सालों बाद मैं मलाड आई और ऐसा स्वागत।' 

कृष्णा ने 2013 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड कश्मीरा से शादी की थी। उनकी मुलाकात श्याम सोनी की फिल्म 'और पप्पू पास हो गया' के सेट पर हुई थी।आखिरी बार कपल मजेदार शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आई थी। शो में निया शर्मा, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रूबीना दिलैक और अली गोनी थे। इसकी होस्टिंग भारती सिंह करती हैं और जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!