Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 02:21 PM

सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो रील लाइफ में भले ही विलिन हो पर रियल लाइफ में हीरो हैं। एक्टर हमेशा से ही गरीब और बेबस लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। उनकी यही बात उन्हें पूरे देश का प्यारा बनाती है। सोनू सूद ने कोरोना के...
मुंबई: सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो रील लाइफ में भले ही विलिन हो पर रियल लाइफ में हीरो हैं। एक्टर हमेशा से ही गरीब और बेबस लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। उनकी यही बात उन्हें पूरे देश का प्यारा बनाती है। सोनू सूद ने कोरोना के वक्त से ही नेकी कर रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने दिल जीत लिया है।
दरअसल, बिहार के दरभंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो भाई साइकिल पर तिरंगा लिए जा रहे हैं। इनमें से बड़ा वाला साइकिल चला रहा है औ छोटा पीछे बैठा है। पूछे जाने पर बड़े भाई ने बताया कि पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां मुंबई में साफ-सफाई का काम करती है और घर में बड़ी बहन सब संभालती है। लड़के की पढ़ाई छूट गई है और वो टोपी की फैक्ट्री में काम करता है लेकिन उसने प्रण लिया है कि पैसों की वजह से छोटे भाई की पढ़ाई नहीं छूटेगी।
ये वीडियो स्वतंत्रता दिवस के दिन ही वायरल हो गया और सोनू सूद तक जा पहुंचा। एक्टर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोमवार से दोनों भाई स्कूल जाएंगे। नम्बर भेज रहा हूं। बस्ता बांध लो।'