'बाहुबली' टीम ने लिए CEO-HR के मजे! अनुष्का शेट्टी को बाहों में लिए प्रभास की तस्वीर शेयर कर उड़ाई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की धज्जियां

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jul, 2025 09:59 AM

baahubali team share prabhas anushka pic to mock viral coldplay couple video

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वीडियो इस समय चर्चा में हैं। इस वीडियो ने न सिर्फ ड्रामा क्रिएट किया बल्कि मीम्स की झड़ी भी लगा दीं। अब 'बाहुबली' की टीम भी इस ट्रेंड में कूद पड़ी है।

मुंबई: एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वीडियो इस समय चर्चा में हैं। इस वीडियो ने न सिर्फ ड्रामा क्रिएट किया बल्कि मीम्स की झड़ी भी लगा दीं। अब 'बाहुबली' की टीम भी इस ट्रेंड में कूद पड़ी है।

PunjabKesari

उन्होंने प्रभास और अनुष्का शेट्टी की एक मजेदार पोस्ट शेयर करके कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर चुटकी ली।वायरल तस्वीर में प्रभास और अनुष्का शेट्टी  'बाहुबली 2' के अवतार- बाहुबली और देवसेना के रोल में पोज दे रहे थे। कैप्शन के साथ लिखा- 'माआहिष्मति के सीईओ और एचआर।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Baahubali (@baahubalimovie)

 

 

बता दें कि वीडियो में बायरन और कैबोट कोल्डप्ले के दौरान अपने चेहरे छिपाने की कोशिश करते हैं जिस पर फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने चुटकी लेते हुए कहा-'मुझे उम्मीद है कि हमने कुछ बुरा नहीं किया होगा... या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं।' यह क्लिप तब चर्चा में आई जब यह पता चला कि दोनों अलग-अलग लोगों से विवाहित हैं। बायरन मेगन केरिगन बायरन से और कैबोट प्राइवेटियर रम के सीईओ एंड्रयू कैबोट से।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!