Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 01:40 PM

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने 1 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके लिए कपल ने लोनावला में अपने दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में विक्की और अंकिता के साथ कई टीवी स्टार्स शामिल हुए जिनकी झलक मनीषा रानी ने...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने 1 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके लिए कपल ने लोनावला में अपने दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में विक्की और अंकिता के साथ कई टीवी स्टार्स शामिल हुए जिनकी झलक मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर दिखाई।
मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर विक्की जैनकी बर्थडे पार्टी से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वो कभी बर्थडे बॉय संग डांस करती दिखी तो कभी तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आई।
पार्टी से और भी कई सारे वीडियोज इंटरनेट पर सामने आए हैं जिसमें शालीन भनोट, ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, निया शर्मा समेत कई टीवी स्टार्स विक्की के बर्थडे का जश्न मनाते हुए नजर आए।
निया शर्मा ने भी विक्की की पार्टी से कई तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अंकिता लोखंडे और विक्की के साथ पूल में मस्ती करती हुई दिखाई दी थी। इस पार्टी में अंकिता संग ‘पवित्र रिश्ता’ में काम करने वाली भी एक्ट्रेसेस शामिल हुई थी।