फिल्मी घराने से होने के बाद भी नील नितिन मुकेश को नहीं मिल रहा काम, बोले- इसका मुझे कभी फायदा नहीं मिला

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Aug, 2025 02:33 PM

despite being from a filmy family neil nitin mukesh is not getting work

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश नामी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह दिग्गज गायक मुकेश के पोते और मशहूर प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं। इसके बावजूद फिल्मों में उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उम्मीद उनके परिवारिक बैकग्राउंड को देखते...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश नामी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह दिग्गज गायक मुकेश के पोते और मशहूर प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं। इसके बावजूद फिल्मों में उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उम्मीद उनके परिवारिक बैकग्राउंड को देखते हुए की जा रही थी। नील ने 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क', 'साहो', 'गोलमाल अगेन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग और लुक्स की खूब तारीफ भी हुई, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में कभी बड़ा ब्रेक नहीं मिला।


नील नितिन का छलका दर्द
आलम ये है कि इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद भी नील काम के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में नील ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा- मैं खुशकिस्मत रहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पैदा हुआ और यहीं पर पला-बढ़ा लेकिन मेरी मेहनत और संघर्ष ने इस बात को बेअसर बना दिया। इसका मुझे कभी फायदा नहीं मिला।

 

एक्टर ने आगे कहा- मैं आज भी अपना अगला काम तलाशने के लिए स्ट्रगल कर रहा हूं। इसने मेरी सोच को बदल दिया है लेकिन जब काम की बात आती है। किसी ने ना मुकेश जी, ना नितिन मुकेश जी और न ही मेरी मदद की। हमारी तीन पीढ़ियों ने काफी संघर्ष झेला है। हमने अपने प्रोफेशन में खुद की जगह बनाए रखने और घर का खर्चा चलाने के लिए बहुत मेहनत की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!