कमल हासन ने 71 की उम्र में पूरा किया अपनी मां का सपना, सरकारी नौकरी मिलने पर बोले- बहुत गर्व महसूस

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Dec, 2025 09:39 AM

kamal haasan fulfilled his mother dream at the age of 71 got govt job

71 साल के कमल हासन न सिर्फ साउथ और हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, बल्कि वह राज्यसभा सांसद भी हैं, जो राजनीति में काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच हाल ही में इस एक्टर ने केरल में हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत की, जहां उन्होंने एक्टर मंजू...

मुंबई. 71 साल के कमल हासन न सिर्फ साउथ और हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, बल्कि वह राज्यसभा सांसद भी हैं, जो राजनीति में काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच हाल ही में इस एक्टर ने केरल में हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत की, जहां उन्होंने एक्टर मंजू वारियर के साथ एक सेशन में हिस्सा लिया। सेशन के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि हाल ही में राज्यसभा सांसद बनने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ तो एक्टर ने इसका बेहद भावुक जवाब दिया। उन्होंने अपनी मां को याद किया और अपनी एक इच्छा जाहिर की जो अब अधूरी चाहत बनकर ही रह गई है।

 
कमल हासन ने कहा कि उनके मां-बाप चाहते थे कि उन्हें एक सरकारी नौकरी मिले और आखिरकार उन्हें वह सरकारी नौकरी मिल गई। 

कमल से पूछा गया कि जब वह राज्यसभा MP बने तो उन्हें कैसा लगा। इस पल उन्हें अपने माता-पिता, डी श्रीनिवासन अयंगर और राजलक्ष्मी की याद आई। उन्होंने कहा, “मैं गया, और जब मैंने साइन किया, तो सबसे पहले मेरे दिमाग में मेरे पिता और मां आए। मैं स्कूल ड्रॉपआउट था और मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थीं कि अगर मैंने कम से कम SSLC एग्जाम पास कर लिया होता, तो मुझे रेलवे में सरकारी नौकरी मिल जाती।”

 

उन्होंने कहा, '70 साल के बाद जब मैं अंदर गया, साइन किया और मुझे मेरा अलाउंस मिला तो अचानक मन हुआ कि मां को फोन कर कहूं, मैं अब सरकारी नौकरी में हूं। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।' एक्टर ने यह भी बताया कि उन्हें लोगों की सेवा करने पर गर्व है, जैसा कि वह हमेशा से चाहते थे।


फिल्मी फ्रंट पर कमल हासन
कमल हासन के काम की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार इस साल रिलीज हुई मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' में देखा गया था। अब वह जल्द ही निर्देशक जोड़ी अंबरीव की एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे और साथ ही रजनीकांत की एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!