Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 06:07 PM
टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। वहीं अब दिवंगत एक्टर के निधन के बाद...
मुंबई. टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। वहीं अब दिवंगत एक्टर के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है। वहीं, एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के संकट पर गंभीर चिंता जताई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान पर नशे की तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के रास्ते हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवा और उनके परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
एक्टर फिशकट के निधन से अनजान सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, परिवार को दिए 1.50 लाख
टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उन्हें प्रभास की टीम से कहा गया था कि 50 लाख रुपये की मदद की जाएगी, लेकिन बाद में पता चला कि ये एक फर्जी कॉल थी। वहीं अब दिवंगत एक्टर के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है।
आइवरी-गोल्ड कॉर्सेट गाउन पहने रैंप पर उतरी तारा सुतारिया, वाॅक करते हुए वीर पहाड़िया को दी Flying Kiss
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से तारा सुतारिया का नाम स्काई फोर्स' एक्टर वीर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है। बीते दिन तो कपल को एयरपोर्ट पर भी साथ स्पाॅट किया गया था।अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रैंप वॉक करते हुए तारा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर को फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं। इसके बाद दोनों के अफेयर्स की गॉसिप और तेज हो गई हैं।
Badshah का कमेंट देख Honey Singh के तन बदन पर लगेगी मिर्ची, रैपर का ये बयान नहीं खत्म होने देगा 16 साल पुरानी दुश्मनी!
शाहरुख-सलमान, कैटरीना-दीपिका से लेकर कई स्टार्स अपनी दुश्मनी भुलाकर आगे बढ़ गए हैं। लेकिन रैप की दुनिया के दो किंग के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हम बात कर रहे हैं यो यो हनी सिंह और बादशाह की। बीते साल जब बादशाह ने हनी सिंह की हेल्थ को लेकर कंसर्न जताया था तो एक पल के लिए लगा कि शायद उनके बीच की दुश्मनी अब खत्म हो गई है। लेकिन अब बादशाह ने अपने नए पोस्ट से ये बता दिया है कि वह हनी सिंह संग 16 साल से चली आ रही वॉर कोखत्म करने के मूड में नहीं हैं।
1 बेटी का रंग सांवला...रंगभेद का शिकार हुईं रुबीना दिलाइक की 19 महीने की जुड़वां बेटियां
टीवी की 'छोटी बहू' यानि एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। रुबीना इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। उनकी दो जुड़वा बेटियां जीवा और ऐधा हैं जिनकी वह बेहद ख्याल से परवरिश कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने व्लॉग में समाज के एक अहम मुद्दे गोरी त्वचा को लेकर जुनून को लेकर बात की जो अब बच्चों तक भी सीमित नहीं रह गया है। रुबीना ने बताया कि उनकी एक बेटी का रंग दूसरी बेटे के रंग से थोड़ा डस्की है। ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें कई तरह की सलाह दी।
फेमस फिल्म और टीवी स्टार Hulk Hogan की हार्ट अटैक से मौत, रेसलिंग की दुनिया में कमाया था खूब नाम
मनोरंजन जगत की दुनिया से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि मशहूर एक्टर और टीवी स्टार हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया। हल्क न सिर्फ एक फिल्म और टीवी स्टार थे, बल्कि विश्व प्रसिद्ध रेसलर भी थे। उनका रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम था। अब जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई तो इसने उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है।
भगवान आपको हर बुरी नजर से बचाए..कृष्णा-कश्मीरा की 13वीं सालगिरह पर बहन ने ली बलाएं
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कोई वजह चाहिए होती है और आज उनके एक बेहद खास वजह है, और वो है उनके भाई-भाभी की वेडिंग एनिवर्सरी। जी हां, आज कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी की 13वीं सालगिरह है। इस मौके पर कृष्णा की बहन आरती सिंह ने उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो खूब वायरल हो रहा है।
सुपरस्टार कमल हासन ने की संसदीय पारी की शुरुआत, राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
साउथ सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने 25 जुलाई 2025 को राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी संसदीय पारी की शुरुआत कर दी है। संसद भवन में उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली, जिसके बाद अन्य सांसदों ने तालियां बजाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पंजाब के उन गांवों जैसा हाल होगा जहां सिर्फ विधवाएं बचीं...हिमाचल में बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर कर कंगना ने की ये टिप्पणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के संकट पर गंभीर चिंता जताई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान पर नशे की तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के रास्ते हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवा और उनके परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं
'अब बाहों में नहीं, पर आंखों और दिल में हमेशा साथ, वाइफ शेफाली को खोने के गम में डूबे पराग त्यागी
टीवी एक्टर पराग त्यागी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से वे अक्सर उनके साथ बिताए गए पलों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर अपने जज़्बातों को फैंस के साथ शेयर किया।
करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर की मौत सामान्य नहीं! दिवंगत की मां रानी ने लगाए गंभीर आरोप
फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का पिछले महीने 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वहीं, अब उनकी मौत को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है। संजय कपूर की मां रानी कपूर ने बेटे की मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।