Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 10:52 AM

टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उन्हें प्रभास की टीम से कहा गया था...
मुंबई:टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उन्हें प्रभास की टीम से कहा गया था कि 50 लाख रुपये की मदद की जाएगी, लेकिन बाद में पता चला कि ये एक फर्जी कॉल थी। वहीं अब दिवंगत एक्टर के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है।

सोनू सूद की टीम से ये जानकारी दी गई है कि साउथ एक्टर फिश वेंकट के परिवार को इस उम्मीद से मदद की गई कि वो अभी भी हॉस्पिटल में हैं और ठीक हो जाएंगे। सोनू की तरफ से उन्हें 1.50 लाख की मदद की गई लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक्टर का निधन हो गया है तो वे आहत हो गए।
मालूम हो कि प्रभास ने फिश वेंकट के किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए उनके परिवार को 50 लाख रुपये की मदद देने का आश्वासन दिया था। पर कई दिनों बाद भी कोई रुपये नहीं मिले बाद में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें प्रभास का असिस्टेंट बनकर उनसे फोन पर बात की थी, लेकिन ये एक फर्जी कॉल थी।

बता दें कि फिश वेंकट ने पर्दे पर कॉमेडी से लेकर विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता था। वो 'अधूर्स' से लेकर 'गब्बर सिंह', 'कैदी नंबर 150' और 'शिवम' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्हें आखिरी बार 'कॉफी विद ए किलर' में देखा गया था।