एक्टर फिशकट के निधन से अनजान सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, परिवार को दिए 1.50 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 10:52 AM

sonu sood gives fish venkat s family 1 50 lakh to help them after his death

टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उन्हें प्रभास की टीम से कहा गया था...

मुंबई:टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा अब हमारे बीच नहीं हैं। किडनी फेल होने के बाद फिश वेंकट का 18 जुलाई को निधन हो गया। मौत से पहले परिवार ने साउथ सेलेब्स से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उन्हें प्रभास की टीम से कहा गया था कि 50 लाख रुपये की मदद की जाएगी, लेकिन बाद में पता चला कि ये एक फर्जी कॉल थी। वहीं अब दिवंगत एक्टर के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है। 

PunjabKesari
सोनू सूद की टीम से ये जानकारी दी गई है कि साउथ एक्टर फिश वेंकट के परिवार को इस उम्मीद से मदद की गई कि वो अभी भी हॉस्पिटल में हैं और ठीक हो जाएंगे। सोनू की तरफ से उन्हें 1.50 लाख की मदद की गई लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक्टर का निधन हो गया है तो वे आहत हो गए।

सबको हंसाने वाला आज रुलाकर चला गया...एक्टर फिश वेंकट का निधन,लंबे समय से  हाॅस्पिटल में थे भर्ती - telugu actor fish venkat passes away health issues  due kidney failure-mobile


मालूम हो कि प्रभास ने फिश वेंकट के किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए उनके परिवार को 50 लाख रुपये की मदद देने का आश्वासन दिया था। पर कई दिनों बाद भी कोई रुपये नहीं मिले बाद में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें प्रभास का असिस्टेंट बनकर उनसे फोन पर बात की थी, लेकिन ये एक फर्जी कॉल थी।

वो फर्जी कॉल थी नहीं मिली प्रभास की तरफ से 50 लाख की मदद...ICU में भर्ती  तेलुगु एक्टर फिश वेंकट के परिवार का बड़ा बयान - fish venkat s family denies  receiving


 बता दें कि फिश वेंकट ने पर्दे पर कॉमेडी से लेकर विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता था। वो 'अधूर्स' से लेकर 'गब्बर सिंह', 'कैदी नंबर 150' और 'शिवम' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्हें आखिरी बार 'कॉफी विद ए किलर' में देखा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!