Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jul, 2025 09:12 AM

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में पेरेंट बने हैं। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। जब से कियारा-सिद्धार्थ पेरेंट बने हैं उनके फैंस कियारा और नन्ही परी की कम से कम एक...
मुंबई: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में पेरेंट बने हैं। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। जब से कियारा-सिद्धार्थ पेरेंट बने हैं उनके फैंस कियारा और नन्ही परी की कम से कम एक झलक पाने को बेताब हैं हालांकि इस कपल ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अपनी बेटी को लोगों की नजरों से दूर रखने का फैसला किया है।
उन्होंने पैपराजी से अपनी बेटी की तस्वीरें न लेने की अपील की है। भले ही कपल की लाडली की झलक फैंस को नहीं दिखी लेकिन उनके घर की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई है, जिनसे पता चलता है कि उन्होंने नन्ही परी के ग्रैंड वेलकम शानदार तरीके से किया।

जी हां, अरसे बाद घर में नन्हीं परी आई तो मल्होत्रा परिवार में तो रौनक सी आ गई। ऐसे में अपनी बिटिया रानी के स्वागत को बिलकुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। सिड-कियारा के घर की दो तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कपल ने अपनी बेटी के स्वागत के लिए ग्रैंड तैयारी की है और पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया है।

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नन्हीं परी के लिए सिद्धार्थ और कियारा के घर यूनिकॉर्न, झूले और कलरफुल खिलौने पहुंचे हैं।

कियारा ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने पब्लिक एरिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन मेट गाला 2025 में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसके बाद न तो कियारा पब्लिक में नजर आईं और न ही सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर की, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को प्राइवेट बनाए रखा।