'डॉन 3' में कृति सेनन ने ली न्यू मॉम कियारा आडवाणी को जगह, रणवीर सिंह के साथ जमाएंगी जोड़ी

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2025 12:59 PM

kriti sanon replaces new mom kiara advani in  don 3

बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘डॉन 3’ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के लीड रोल में पहले से ही रणवीर सिंह का नाम तय था, लेकिन अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। फरहान अख्तर की...

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘डॉन 3’ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के लीड रोल में पहले से ही रणवीर सिंह का नाम तय था, लेकिन अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। फरहान अख्तर की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अब कृति सेनन को फाइनल कर लिया गया है। उन्होंने कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है, जो शुरुआत में इस फिल्म का हिस्सा थीं। कियारा ने हाल ही में मां बनने के बाद फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।

फरहान अख्तर ने की पुष्टि 
फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया। स्टेटमेंट में कहा गया कि ‘डॉन 3’ जनवरी 2026 में फ्लोर पर जाएगी और इसकी कास्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रणवीर सिंह के अपोजिट अब कृति सेनन नजर आएंगी।

 

फरहान अख्तर खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, जैसा कि उन्होंने पहले ‘डॉन’ (2006) और ‘डॉन 2’ (2011) के साथ किया था, जिनमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। अब रणवीर इस आइकॉनिक किरदार को एक नई ऊर्जा और अंदाज के साथ निभाएंगे।

कियारा आडवाणी क्यों हुईं फिल्म से अलग?
काफी समय से खबरें आ रही थीं कि कियारा आडवाणी ने ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि अब हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने पारिवारिक ज़िम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया। हालांकि, न तो कियारा और न ही मेकर्स की तरफ से पहले इस पर कोई आधिकारिक बयान आया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!