Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jul, 2025 05:32 PM

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां में हैं। फरवरी 2025 में एक्ट्रेस ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और अब जल्द ही दोनों पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने के लिए बेहद...
मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां में हैं। फरवरी 2025 में एक्ट्रेस ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और अब जल्द ही दोनों पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने के लिए बेहद उतावले हैं। इसी बीच मॉम-टू-बी कियारा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में अपने बच्चे का जेंडर रिवील कर दिया है।
दरअसल, कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प स्टोरी शेयर की, जिसमें एक कॉफी कप नजर आ रहा है। कप पर "LION" लिखा हुआ है, लेकिन कियारा ने इसमें "ess" जोड़कर इसे "LIONESS" बना दिया।

इस एक शब्द ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। लोग इसे संकेत मान रहे हैं कि एक्ट्रेस बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं। कियारा के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर यूज़र्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "क्या वह लियो सीजन में बेटी को जन्म देने वाली हैं?" दूसरे ने कहा: "ये उनके होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील है!" वहीं कुछ का मानना है कि कियारा का यह पोस्ट उनकी खुद की पर्सनैलिटी को दर्शा रहा है, क्योंकि वह खुद भी लियो राशि (सिंह) की हैं।

फरवरी में दी थी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
28 फरवरी 2025 को कियारा और सिद्धार्थ ने एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए अपने पैरेंट बनने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही कियारा ने मीडिया और पैपराजी से दूरी बना ली थी, हालांकि वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव बनी हुई हैं। प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद कियारा ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मेट गाला 2025 में शिरकत की, जहां वो बड़े गर्व से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं।