Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 03:37 PM

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। 'द डिवोर्स इंश्योरेंस' फेम एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने 43 साल की उम्र में 20 जून को आखिरी सांस ली।
मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। 'द डिवोर्स इंश्योरेंस' फेम एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने 43 साल की उम्र में 20 जून को आखिरी सांस ली।
उनके मैनेजर द्वारा एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है हालांकि के-ड्रामा एक्ट्रेस ली सेओ-यी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। ली सेओ-यी ने कई शानदार रोल्स किए हैं। उनके निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
ली सेओ-यी की मौत की पुष्टि उनके मैनेजर सॉन्ग सेओ बिन ने एक पोस्ट के जरिए की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए लिखा-'एक खूबसूरत, विनम्र शख्स 20 जून को आसमान में एक सितारा बन गई। मैं इस खबर को गहरे दुख के साथ साझा कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप में से कई लोग इस अचानक आई खबर से स्तब्ध और दुखी होंगे। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें ताकि वो शांतिपूर्ण और सुंदर जगह पर आराम कर सके। मैं यह पोस्ट उसकी मां और पिता की ओर से कर रहा हूं।' 'द डिवोर्स इंश्योरेंस' में एक्ट्रेस ने पांचवे एपिसोड में एक बेकर का रोल निभाया था। इस कॉमेडी सीरीज में वो आखिरी बार नजर आई थीं।