Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 10:51 AM

कृति सेनन, जावेद जाफरी और क्रिकेटर केएल राहुल व उनकी एक्ट्रेस वाइफ अथिया शेट्टी जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां हाल ही में एक अज्ञात शख्स के जबरन घुसने की खबर सामने आ रही है। ये शख्स बिल्डिंग में घुसने में कामयाब रहा और लिफ्ट में तोड़फोड़ की।
मुंबई: कृति सेनन, जावेद जाफरी और क्रिकेटर केएल राहुल व उनकी एक्ट्रेस वाइफ अथिया शेट्टी जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां हाल ही में एक अज्ञात शख्स के जबरन घुसने की खबर सामने आ रही है। ये शख्स बिल्डिंग में घुसने में कामयाब रहा और लिफ्ट में तोड़फोड़ की। उसने कैमरे की तरफ देखकर अश्लील इशारे भी किए। इस घटना की शिकायत की गई है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी मैनेजर उमेश सराटे ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
एक वेबपोर्टलकी रिपोर्ट के अनुसार, पाली हिल के पॉश इलाके में स्थित हाई प्रोफाइल बिल्डिंग 'संधू पैलेस' में बीती देर रात को एक शख्स कार से पहुंचा। उसने सिक्योरिटी गार्ड से 17वीं मंजिल पर जाने की बात कही। उस फ्लोर के मालिक ने गार्ड्स से बोला था कि जो भी मिलने आए, उसे सीधे भेज दो। ऐसे में इस शख्स ने बिल्डिंग में एंट्री कर ली।

उस शख्स ने बेसमेंट में गाड़ी पार्क की, वॉशरूम गया। फिर गार्ड से 14वीं मंजिल पर जाने की बात कही। जब गार्ड ने उस फ्लोर के मालिक को फोन किया तो किसी ने कॉल नहीं उठाया। फिर उसने वापस 17वीं मंजिल पर जाने की बात कही। शक होने पर उस शख्स को बिल्डिंग के बाहर कर दिया गया। इसके बाद अगली सुबह लिफ्ट बंद होने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमें बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे। वो शख्स लिफ्ट में तोड़फोड़ करने के बाद कैमरे की ओर देखकर अश्लील इशारे कर रहा था।
बता दें कि इसी बिल्डिंग में जावेद जाफरी का आलीशान फ्लैट है, जिसमें फराह खान गई थीं। उन्होंने व्लॉग बनाया था और घर का कोना-कोना दिखाया था।