Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 02:09 PM

बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अब लगता है कि कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं। दरअसल, कियारा को शनिवार सुबह पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ डॉक्टर के क्लिनिक जाते हुए पैपराज़ी...
मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अब लगता है कि कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं। दरअसल, कियारा को शनिवार सुबह पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ डॉक्टर के क्लिनिक जाते हुए पैपराज़ी ने स्पॉट किया।
उनके साथ सिद्धार्थ की मां रिम्मा मल्होत्रा, और कियारा के माता-पिता जीनविव और जगदीप आडवाणी भी मौजूद थे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कियारा की डिलीवरी आज किसी भी वक्त हो सकती है।

खैर सामने आई तस्वीरों की बात करें तो हर बार की तरह दोनों एक बड़े से छाते के पीछे छिपते नजर आए जिससे साफ था कि वे अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं और मीडिया की नज़रों से बचना चाह रहे थे।

सामने आई कुछ और तस्वीरों में कियारा आडवाणी को कार से क्लिनिक पहुंचते हुए देखा गया। वह पीछे की सीट पर बैठी थीं और उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वे कैमरों से बचने की कोशिश करती नजर आईं।
ये तो हम सब जानते हैं कि प्रेग्नेंसी अनाउंस के बाद से ही कियारा और सिद्धार्थ लो-प्रोफाइल बने हुए हैं और केवल कभी-कभार ही सार्वजनिक रूप से नजर आते हैं। मई में हुए मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी ने अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। ये पहली और आखिरी बार था जब कियारा कैमरे के सामने आईं थी। उसके बाद से ही एक्ट्रेस को कैमरों से बचते देखा गया है।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस पोस्ट में दोनों ने अपने हाथों में एक जोड़ी छोटे-छोटे बुने हुए मोजे पकड़े हुए थे जो इस नए जीवन की प्यारी सी झलक थी।तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा:'हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा जल्द आने वाला है।'