Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 12:32 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियाका आडवाणी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। कियारा जल्द ही पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। वहीं जब से कियारा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से ही वह मीडिया से बचती दिखी हैं। अब एक बार...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। कियारा जल्द ही पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। वहीं जब से कियारा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से ही वह मीडिया से बचती दिखी हैं। अब एक बार फिर जब कियारा को मीडिया ने कैप्चर करना चाहा तो वह बचती दिखी। दरअसल, कियारा शुक्रवार शाम पति सिद्धार्थ संग क्लनिक के बाहर स्पाॅट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस मीडिया से बचती नजर आई।
इस दौरान एक्ट्रेस सिंपल लुक में दिखी।उन्होंने रेड कलर की शर्ट पहनी थी और चेहरे पर मास्क लगाया था।मीडिया को देख कियारा आडवाणी छाते से अपना बेबी बंप छुपाती हुई नजर आई। एक्ट्रेस ने पैप्स को कोई पोज नहीं दिए। कियारा और सिद्धार्थ मीडिया की नजरों से बचते हुए गाड़ी में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बेटी की मां बनेंगी कियारा
कियारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसने फिर लोगों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि कियारा इस बात की ओर इशारा दे रही हैं कि वह बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं। इस पोस्ट में कियारा ने एक कॉफी मग की तस्वीर शेयर की है जिसमें एक शेर बना है और इसमें LION लिखा है। इस पोस्ट में ड्रामा क्रिएट करते हुए कियारा ने Lion के आगे ess जोड़ते हुए इसे Lion से Lioness कर दिया। अब कियारा के इस पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'क्या वह लियो सीजन (जुलाई के अंत में और अगस्त की शुरुआत में) बेबी गर्ल को जन्म देने वाली हैं?'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आई थी। फिल्म में उनके राम चरण नजर आए थे। कियारा जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' में नजर आएंगी, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो यश के साथ अपनी पहली कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' में दिखेंगी, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं।