अलग होने के बाद फिर साथ आईं चिंकी-मिंकी,इस शो में धमाल मचाएंगी जुड़वां बहनें

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 11:57 AM

after announcing separation chinki minki in reality show chhoriyan chali gaon

: चिंकी-मिंकी के नाम से पॉपुलर सुरभि और समृद्धि मेहरा ने हाल ही में अलग होने का ऐलान किया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अलग होने के कुछ समय बाद ही चिंकी-मिंकी फिर एक साथ आ गई हैं और इसकी वजह है एक रियलिटी शो। चिंकी-मिंकी अब...

मुंबई: चिंकी-मिंकी के नाम से पॉपुलर सुरभि और समृद्धि मेहरा ने हाल ही में अलग होने का ऐलान किया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अलग होने के कुछ समय बाद ही चिंकी-मिंकी फिर एक साथ आ गई हैं और इसकी वजह है एक रियलिटी शो। चिंकी-मिंकी अब 'छोरियां चलीं गांव' में नजर आएंगी।

PunjabKesari

 

 'छोरियां चली गांव' में दोनों की अलग-अलग पर्सनैलिटी देखने को मिलेगी। जी हां, चिंकी-मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि मेहरा अब इस रियलिटी शो (छोरियां चली गांव) में एक साथ नहीं बल्कि अकेले-अकेले खेलेंगी। वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। अभी तक चिंकी-मिंकी को सभी ने साथ ही देखा है। किसी को भी उनकी अलग-अलग पर्सनैलिटी देखने को नहीं मिली है। ऐसे में फैंस जान पाएंगे कि असल में चिंकी कौन है और मिंकी कौन है।

PunjabKesari

शो के बारे में चिंकी-मिंकी ने कहा- 'यह हमारे लिए कुछ नया है और हम यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और थोड़े घबराए हुए भी हैं कि एक ही टीम में शामिल हुए बिना हम कैसे काम चलाएंगे।'

PunjabKesari

मालूम हो कि चिंकी-मिंकी ने 3 जुलाई को सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वो अलग हो गई हैं और अब प्रोफेशनली अलग-अलग काम करेंगी। 'छोरियां चली गांव' पहला प्रोजेक्ट है जिसमें चिंकी-मिंकी अलग-अलग नजर आएंगी।

'छोरियां चली गांव' की बात करें तो यह रियलिटी शो जी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इसमें टीवी की कई हसीनाएं नजर आएंगी, जिनमें अनीता हसनंदानी, चाहत पांडे, सना मकबूल, नायरा बनर्जी और ईशा मालवीय के नामों की चर्चा है। इसे रणविजय सिंह होस्ट करेंगे।अभी इसका ऑन-एयर टाइम और डेट अनाउंस नहीं की गई है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!