Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2025 04:27 PM

बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त अचानक सबको हैरान कर दिया था, जब उन्होंने अपनी फैमिली संग सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने परिवार संग रिश्ता तोड़ने का खुलासा करते हुए कई शॉकिंग खुलासे किए थे। अब हाल ही ने सिंगर ने बताया है कि उस पोस्ट...
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त अचानक सबको हैरान कर दिया था, जब उन्होंने अपनी फैमिली संग सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने परिवार संग रिश्ता तोड़ने का खुलासा करते हुए कई शॉकिंग खुलासे किए थे। अब हाल ही ने सिंगर ने बताया है कि उस पोस्ट के बाद उनके परिवार का क्या रिएक्शन था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमाल मलिक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि मेरे माता-पिता को बहुत बुरा लगा था। लेकिन वो कोई गुस्से में लिखा गया पोस्ट नहीं था बल्कि लंबे समय से मन में चल रहीं भावनाओं को जाहिर करने का एक जरिया था।’ उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हम अपने दिल की बात सालों तक दबाए रखते हैं। मैं भी वैसा ही कर रहा था। मुझे लगा कि अब वक्त है उन्हें बाहर निकालने का।’

अमाल ने कहा, ‘लोग अक्सर सोचते हैं कि परिवार की बातें सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन कई बार सबसे करीब के लोग ही हमारी तकलीफ नहीं समझ पाते। मैं, अरमान, मम्मी-पापा, हम चारों एक मजबूत यूनिट हैं। लेकिन हर इंसान के अंदर एक संघर्ष होता है, जो बाहर से नजर नहीं आता। हो सकता है अरमान भी कुछ छुपा रहा हो, जैसे मैं कर रहा था।’

जब अमाल से पूछा गया कि क्या उनके इस खुलासे के बाद परिवार में दरार आ गई? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता थोड़े आहत जरूर हुए, लेकिन उन्होंने मेरी भावना को समझा। इस बातचीत ने हमें और करीब ला दिया है। हम एक-दूसरे से ज्यादा खुलकर बात करने लगे हैं।’
भाई अरमान के बारे में पूछे जाने पर अमाल ने भावुक होकर कहा, ‘मेरे और अरमान के रिश्ते को दुनिया जानती है। वो रिश्ता इतना मजबूत है कि कोई भी चीज उसे बदल नहीं सकती। हम दोनों के बीच जो प्यार है, वो हमेशा रहेगा।’
क्या लिखा था अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में?
20 मार्च 2025 को अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अब ऐसी जगह पहुंच गया हूं, जहां मेरी शांति छिन चुकी है। इस वजह से मैं डिप्रेस हो गया हूं। इसके लिए मैं खुद को और अपने करीबी लोगों को दोष देता हूं। मैं भारी दिल से घोषणा करता हूं कि अपने करीबी लोगों से रिश्ते खत्म कर रहा हूं।’