Cannes में हिस्सा नहीं लेंगी आलिया, भाई अमाल संग मतभेद की खबरों का अरमान मलिक ने किया खंडन, पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 09:40 PM

read big news of entertainment world

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का  13 मई को आगाज हो गया है, जो  11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा। हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया, जो इस साल...

मुंबई. फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का  13 मई को आगाज हो गया है, जो  11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा। हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया, जो इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली थी, वो अब इस फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले रहीं। वहीं, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। साथ ही उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों भाइयों के रिश्ते में खटास आ गई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

ऑस्कर विजेता डायरेक्टर का निधन, 'क्रेमर वर्सेज क्रेमर' से पाई थी पहचान

ऑस्कर विजेता और ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर रॉबर्ट बेंटन अब हमारे बीच नहीं रहे।  रॉबर्ट बेंटनने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविद कह दिया। हॉलीवुड की कहानियों को फिल्मी पर्दे पर उतारने वाल बेंटन का फिल्मी दुनिया में सफर करीब छह दशकों तक फैला रहा जिसमें उन्होंने कई ऐतिहासिक फिल्में दीं और तीन अकादमी पुरस्कार अपने नाम किए। बेंटन के बेटे जॉन बेंटन ने जानकारी दी कि उनका निधन न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित घर में हुआ।   

Adampur Air Base पहुंचे PM Modi ने बढ़ाया सेनाबल का हौंसला, पाक को ताना मारते हुए टीवी कीअनुपमा बोली- जले पर नमक छिड़कना..

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। जहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल हुए वायुसेना अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। पीएम मोदी की इस मुलाकात को लेकर अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ट्वीट किया जिसमें वो पाकिस्तान को ताना मारती हुई नजर आई। एक्ट्रेस का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है।एक्ट्रेस ने जवानों संग पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा-'अगर जले पर नमक छिड़कने' का कोई चेहरा होता..मोदी जी आपको हमारा ढेर सारा प्यार। जय हिंद।" रुपाली गांगुली के इस ट्वीट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर रिएक्शन भी देते दिखे।

Sitaare Zameen Par Trailer: 'सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है' दिव्यांग बच्चों के मसीहा बनेंगे आमिर खान,3 मिनट 29 सेकंड के ट्रेलर ने जीत लिया दिल

 बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं अब 20 जून को रिलीज होने वाली 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

सिर पर ताज और स्ट्रेपलेस ड्रेस..पहले दिन इंप्रेस करने में फेल हुईं उर्वशी,4 लाख का तोता बना Cannes 2025 का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन 

 

 कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो गया। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा।  उर्वशौ रौतेला फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया। मगर सबकी निगाह उनके तोते पर अटकी रही।उर्वशौ रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अतरंगी आउटफिट और उसकी एक्ससरीज के कारण हर साल लाइमलाइट में रहती हैं। ऐसे में इस बार भी उर्वशी ने कलरफुल अटायर को कैरी किया ही था। 

टेस्ट क्रिकेट में वो ही सफल हुए जिनके पास कोई कहानी...' विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद Anushka Sharma का पोस्ट वायरल

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। अनुष्का को अक्सर क्रिकेट मैदान में विराट का दिल खोलकर सपोर्ट करते देखा गया। हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट किया था।  विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंटमेंट से फैंस खुश नहीं है। वहीं अनुष्का ने भी विराट के नाम खास पोस्ट शेयर किया था। अब एक बार फिर उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा- 'इसीलिए टेस्ट क्रिकेट में वो ही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म न हो।' अनुष्का ने इस पोस्ट के साथ व्हाइट कलर का हार्ट इमोजी बनाया है।

मां निर्मल कपूर की 13वीं पर बोनी कपूर ने बयां किया दिल का दर्द

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता बोनी कपूर के सिर से 2 मई के दिन मां निर्मल कपूर का साया उठ गया। 90 की उम्र में निर्मल कपूर ने दुनिया से विदा ले ली। बोनी कपूर, अनिल कपूर की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं, जिस कारण उनका इलाज चल रहा था। उम्र की वजह से निर्मल कपूर बीमारी से जंग हार गईं और परिवार को पीछे छोड़कर चल बसी। निर्मल कपूर की मृत्यु के बाद कपूर खानदान में एक खालीपन पैदा हो गया है जो सालों तक कोई नहीं भर पाएगा। 

 

 कन्नड़ भाषा विवाद के बीच अब सोनू निगम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, की शिकायत को रद्द करने की मांग
 
मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने बंगलुरू कॉन्सर्ट मामले को लेकर विवादों में हैं। उन पर संगीत समारोह के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इन सबके बीच अब हाल ही में सिंगर ने कर्नाटक पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

 

भारत-पाक तनाव के बीच आलिया भट्ट का बड़ा फैसला, Cannes 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी एक्ट्रेस

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का  13 मई को आगाज हो गया है, जो  11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा। हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया, जो इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली थी, वो अब इस फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले रहीं। उन्होंने यह फैसला भारत और पाकिस्तान की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए लिया है।

  

 वीजा रिजेक्ट होने के कारण कान्स में शिरकत नहीं कर पाएंगी उर्फी
 
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंकाएंगी। लेकिन अफसोस की बात है कि उर्फी इस  इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी। जी हां, उर्फी ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है कि वह वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह कान्स में शिरकत नहीं कर पाएंगी।

 

 

 

‘हमारा रिश्ता एक जैसा…’ भाई अमाल संग मतभेद की खबरों पर बोले अरमान मलिक, फैंस के बीच किया ये ऐलान
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने अपनी आने वाली नई म्यूजिक एल्बम का ऐलान करते हुए बताया कि वह एक सोलो सिंगल लेकर आ रहे हैं, जिसे उनके छोटे भाई अमाल मलिक ने कंपोज किया है। यह घोषणा सिर्फ उनके म्यूजिक को लेकर नहीं थी, बल्कि इसके जरिए उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों भाइयों के रिश्ते में खटास आ गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!