Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 10:47 AM

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। जहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल हुए वायुसेना अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की।
पीएम मोदी की इस मुलाकात को लेकर अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली...
मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। जहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल हुए वायुसेना अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की।
पीएम मोदी की इस मुलाकात को लेकर अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ट्वीट किया जिसमें वो पाकिस्तान को ताना मारती हुई नजर आई। एक्ट्रेस का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने जवानों संग पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा-'अगर जले पर नमक छिड़कने' का कोई चेहरा होता..मोदी जी आपको हमारा ढेर सारा प्यार। जय हिंद।" रुपाली गांगुली के इस ट्वीट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर रिएक्शन भी देते दिखे।

इससे पहले रुपाली गांगुली ने अपने फैंस तुर्की को बॉयकॉट करने की अपील की थी। एक्ट्रेस ने लिखा था- "क्या हम तुर्की से जुड़ी अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं. मेरी सभी भारतीय सितारों/इंफ्लुएंसर/पर्यटकों से अनुरोध है। एक भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से टीवी शो 'अनुपमा'में मेनलीड निभाती हुई नजर आ रही हैं।उनका ये शो दर्शकों को काफी पसंद है।