सिर पर ताज और स्ट्रेपलेस ड्रेस..पहले दिन इंप्रेस करने में फेल हुईं उर्वशी,4 लाख का तोता बना Cannes 2025 का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 11:33 AM

urvashi rautela walks cannes red carpet with parrot clutch worth 4 lakh

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो गया। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा। उर्वशौ रौतेला फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको...

मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो गया। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा।  उर्वशौ रौतेला फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया। मगर सबकी निगाह उनके तोते पर अटकी रही।

PunjabKesari

उर्वशौ रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अतरंगी आउटफिट और उसकी एक्ससरीज के कारण हर साल लाइमलाइट में रहती हैं। ऐसे में इस बार भी उर्वशी ने कलरफुल अटायर को कैरी किया ही था।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो उर्वशी ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया है। एक्ट्रेस ने भयंकर मेकअप भी कर रखा था। हसीना ने हैवी आईमेकअप के साथ सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था। उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयर से अपने इस अतरंगी लुक को पूरा किया। 

PunjabKesari

सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके हाथ में मौजूद 4.68 लाख के कीमत की क्रिस्टल पैरट क्लच ने, जो तोते के आकार में थी। इस जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया। कुछ लोगों ने उनके इस बोल्ड फैशन चॉइस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया। इंटरनेट पर उनके लुक पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्म डाकू महाराज से गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था। गाने के स्टेप पसंद नहीं आए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म जाट में आइटम नंबर दिया। अब वो वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!