Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 11:33 AM

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो गया। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा। उर्वशौ रौतेला फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको...
मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो गया। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा। उर्वशौ रौतेला फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया। मगर सबकी निगाह उनके तोते पर अटकी रही।
उर्वशौ रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अतरंगी आउटफिट और उसकी एक्ससरीज के कारण हर साल लाइमलाइट में रहती हैं। ऐसे में इस बार भी उर्वशी ने कलरफुल अटायर को कैरी किया ही था।

लुक की बात करें तो उर्वशी ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया है। एक्ट्रेस ने भयंकर मेकअप भी कर रखा था। हसीना ने हैवी आईमेकअप के साथ सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था। उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयर से अपने इस अतरंगी लुक को पूरा किया।

सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके हाथ में मौजूद 4.68 लाख के कीमत की क्रिस्टल पैरट क्लच ने, जो तोते के आकार में थी। इस जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया। कुछ लोगों ने उनके इस बोल्ड फैशन चॉइस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया। इंटरनेट पर उनके लुक पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्म डाकू महाराज से गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था। गाने के स्टेप पसंद नहीं आए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म जाट में आइटम नंबर दिया। अब वो वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी।
