कन्नड़ विवाद में दर्ज FIR पर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘मुझे भाषा और धर्म के नाम पर नफरत करने वालों से..

Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 05:01 PM

sonu nigam broke his silence on the fir lodged in the kannada controversy

. बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम अपने बंगलुरु कॉन्सर्ट के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक युवक द्वारा कन्नड़ गाना गाने की मांग करने पर इसे धमकी बताया था और इसे पहलगाम हमले से जोड़ा था। इसके चलते...

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम अपने बंगलुरु कॉन्सर्ट के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक युवक द्वारा कन्नड़ गाना गाने की मांग करने पर इसे धमकी बताया था और इसे पहलगाम हमले से जोड़ा था। इसके चलते सिंगर पर  एफआईआर भी दर्ज हुई है। अब इस एफआईआर पर सोनू निगम ने रिएक्ट करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है।


सोनू निगम ने बयान जारी कर कहा- “मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है। वास्तव में मैंने अपने कन्नड़ गीतों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों से कहीं अधिक सम्मान दिया है। मेरे पास एक घंटे से अधिक के कन्नड़ गाने हैं, जो मैने कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए भी तैयार किए थे। हालांकि, मैं कोई जवान लड़का नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे भाग में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरे बेटे जितनी छोटी उम्र का इंसान, मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर सीधे धमका रहा है। वह भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है। वो भी कॉन्सर्ट में मेरे पहले गाने के ही बाद।”


अपने बयान में सिंगर ने उस घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा, “उस व्यक्ति की इस हरकत पर उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे। मैंने उनसे बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू ही हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा। लेकिन वो हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकी देने पर आमादा थे। आप मुझे बताओ कि इसमें कौन दोषी है?”


इतना ही नहीं, सोनू निगम ने और आगे कहा, “एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से नफरत करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद। मुझे उन्हें समझाना था और मैंने ऐसा किया। हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी जय-जयकार की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा समय तक कन्नड़ गाया। यह सब सोशल मीडिया पर है।”


उन्होंने कहा, “मैं यह कर्नाटक के लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को चुपचाप मानने को तैयार हूं। मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं। मुझसे जो भी सहायता मांगी जाएगी, मैं करने को तैयार हूं।”
 
क्या था मामला

दरअसल, जब सोनू निगम बंगलुरु में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी एक युवक ने जोर-जोर से 'कन्नड़-कन्नड़' चिल्लाते हुए कन्नड़ गाना गाने की मांग की। सोनू ने इस मांग को असम्मानजनक और धमकी भरा बताया। उन्होंने कॉन्सर्ट रोककर दर्शकों से कहा, “मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मेरे सबसे बेहतरीन गाने कन्नड़ में हैं। मैं कर्नाटक में हमेशा प्यार और सम्मान के साथ आता हूं। आपने मुझे अपने परिवार की तरह प्यार दिया है, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया कि एक लड़का, जिसकी उम्र मेरे करियर से भी कम है, मुझे धमकाते हुए कन्नड़ गाना गाने को कह रहा है।” इसी दौरान सोनू ने ये भी कहा कि यही कारण है कि पहलगाम में जो हुआ, वैसा होता है। पहले यह देखो कि तुम्हारे सामने कौन खड़ा है। मैं कन्नड भाषी लोगों से बहुत प्यार करता हूं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!