Edited By suman prajapati, Updated: 28 Apr, 2025 03:38 PM

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पहलगाम आतंकी हमले पर पोस्ट करने के बाद मुश्किलों में घिरी हुई हैं। बीते रोज नेहा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा था कि अब इस हमले का इस्तेमाल बिहार...
मुंबई. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पहलगाम आतंकी हमले पर पोस्ट करने के बाद मुश्किलों में घिरी हुई हैं। बीते रोज नेहा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा था कि अब इस हमले का इस्तेमाल बिहार के चुनावों में किया जाएगा। नेहा का ये पोस्ट वायरल होते ही रविवार को लखनऊ में उनके खिलाफ 11 धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि, शिकायत दर्ज होने के बाद भी नेहा चुप नहीं हैं, उन्होंने हाल ही में एक नया वीडियो शेयर कर फिर सरकार को कोसा है।
नेहा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?
वीडियो में वह कह रही हैं कि पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने किया क्या है? मेरे ऊपर एफआईआर, सरकार मेरे ऊपर एफआईआर करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है, क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?
सिंगर आगे कहती हैंकि जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है और सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है। इसलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहती है। असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में अब तक आपने क्या किया है? देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या?

उन्होंने कहा कि है कोई जवाब? दरअसल, नहीं है… बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो, एफआईआर करवा दो, नौकरी छीन लो, अपमानित कर दो, डरा दो। इसे आप राजनीति कहते हैं, अगर ये राजनीति है तो फिर तानाशाही क्या है? मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूं कि क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था? कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही या गद्दार कह दिया जाए।
नेहा के इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
बता दें, इससे पहले भी नेहा सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उनके पास सिर्फ 519 रुपये हैं। कोई वकील उनकी मदद कर दे, लेकिन वकील की फीस देने के लिए रुपये नहीं है।