Edited By suman prajapati, Updated: 23 Apr, 2025 01:53 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देशवासी पूरी तरह से सहमे हुए हैं। वहां से सामने आ रही तस्वीरें और वीडियोज बेहद ही दिल तोड़ने वाली हैं। ऐसे में हर कई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी...
मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देशवासी पूरी तरह से सहमे हुए हैं। वहां से सामने आ रही तस्वीरें और वीडियोज बेहद ही दिल तोड़ने वाली हैं। ऐसे में हर कई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता नजर आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और संजय दत्त ने भी इस अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और आतंकवादी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहलगाम में खतरनाक आंतकी हमला हुआ है। हैवानों ने मासूम लोगों को निशाना बनाया है।उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।’
एक्टर संजय दत्त ने कहा, “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को यह जानने की जरूरत है कि हम चुप नहीं रह रहे हैं। मैं अपने प्रधानमंत्री @narendramodi जी, गृह मंत्री @AmitShah जी और रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी से अनुरोध करता हूं कि वे उन्हें वह दें जिसके वे हकदार हैं।”
वहीं, एक्टर सनी देओल ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- 'इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्योंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते है, इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।'