Edited By Mehak, Updated: 23 Apr, 2025 04:09 PM

मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम लोगों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक सभी ने इस बर्बर हमले की निंदा की है। जहां...
बाॅलीवुड तड़का : मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम लोगों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक सभी ने इस बर्बर हमले की निंदा की है। जहां बॉलीवुड से अक्षय कुमार, अनुपम खेर, संजय दत्त जैसे सितारे सामने आए, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है।
विजय देवरकोंडा- 'दिल दहला देने वाली घटना'
अभिनेता विजय देवरकोंडा ने इस हमले को 'कायरता की हद' बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'मैंने दो साल पहले पहलगाम में अपना जन्मदिन मनाया था, फिल्म की शूटिंग के बीच में। उस समय स्थानीय कश्मीरी दोस्तों ने हमारा बहुत ख्याल रखा था। कल जो हुआ, वह दिल को चीर देने वाला है। खुद को सुरक्षा बल कहना और निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां चलाना आतंकवाद का सबसे शर्मनाक चेहरा है।'
अल्लू अर्जुन- 'दिल टूट गया है'
'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने भी इस हमले को लेकर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम हमले की खबर से दिल टूट गया है। इतनी खूबसूरत जगह, और इतने दयालु लोग। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्माओं को शांति मिले। यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है।'
जूनियर NTR- 'प्रार्थना है न्याय मिले'
'वॉर 2' में नजर आने वाले एक्टर जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शांति और न्याय मिले।'
नानी- 'दिल टूट गया'
साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी ने भी इस घटना पर दुख जताया और बताया कि वह हाल ही में पहलगाम में शूटिंग के लिए गए थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तीन महीने पहले हम वहां थे, 200 से ज्यादा लोगों की टीम थी और हमने करीब 20 दिन तक काम किया। पहलगाम एक सपने जैसा था। वहां के लोग, जगह और माहौल बहुत खूबसूरत थे। यह जानकर दिल टूट गया कि ऐसा कुछ वहां हुआ। क्यों?'