'दर्द को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है', पहलगाम टेरर अटैक पर बोले बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान

Edited By Mehak, Updated: 23 Apr, 2025 05:16 PM

bollywood actor shahrukh khan spoke on pahalgam terror attack

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस भयावह हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। इस दर्दनाक घटना पर अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी...

बाॅलीवुड तड़का : 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस भयावह हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। इस दर्दनाक घटना पर अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शाहरुख खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय घटना से बहुत दुखी हूं। अपने गुस्से और दर्द को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ितों व उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहना होगा, मजबूत बनना होगा और इस घिनौने अपराध के खिलाफ न्याय की मांग करनी होगी।'

क्या हुआ था पहलगाम में?

यह हमला मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जो कि एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं, साथ ही कुछ विदेशी नागरिक भी थे। घटना के बाद लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस हमले की वजह से पूरे देश में आक्रोश है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

देश भर से प्रतिक्रियाएं

इस हादसे के बाद आम जनता से लेकर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों तक सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख, गुस्सा और समर्थन प्रकट किया है। शाहरुख खान की यह पोस्ट उनके फैंस द्वारा भी काफी सराही जा रही है और लोग एकजुटता की बात कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

143/8

20.0

Mumbai Indians

112/2

13.3

Mumbai Indians need 32 runs to win from 6.3 overs

RR 7.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!