Edited By Mehak, Updated: 21 Apr, 2025 01:57 PM

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वो अपने किसी ब्रेकअप को लेकर नहीं, बल्कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के एक व्यक्ति पर गुस्सा जाहिर करने के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक...
बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वो अपने किसी ब्रेकअप को लेकर नहीं, बल्कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के एक व्यक्ति पर गुस्सा जाहिर करने के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हिमांशी खुराना ने पोस्ट के ज़रिए निकाली भड़ास
हिमांशी अक्सर अपनी बात खुलकर सोशल मीडिया पर रखती हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टाग्राम के ज़रिए बिना किसी का नाम लिए, पंजाब इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, 'पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, जो बेहद घिनौना, बेशर्म और बेकार इंसान है। वो स्टार्स के बीच घूमता है और दावा करता है कि वह उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलाता है।'
निजी जानकारी के दुरुपयोग का आरोप
हिमांशी ने यह भी बताया कि वो व्यक्ति कलाकारों की निजी जानकारी का दुरुपयोग करता है और नई लड़कियों को गुमराह करता है। उन्होंने लिखा, 'मुझे पता चला कि वह लंबे समय से मेरे बारे में झूठी बातें फैलाकर नई लड़कियों को गुमराह कर रहा है। वह कहता है कि सारे पंजाबी स्टार्स उसके कंट्रोल में हैं। मैंने कई बार उसे नजरअंदाज किया, लेकिन अब सहन नहीं हो रहा। मेरी टीम को किसी लड़की ने उसका मैसेज भेजा, तभी मैंने ये पोस्ट लिखने का फैसला किया।'

10 लाख रुपये उधार देने का दावा
हिमांशी ने अपने पोस्ट में उस शख्स से जुड़ी एक पर्सनल जानकारी भी शेयर की। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति पर उनका पैसा भी बकाया है, 'अगर आप ये पढ़ रहे हो, तो याद रखो, तुम पर आज भी मेरा पैसा बकाया है। मैंने एक बार में तुम्हें 10 लाख रुपये उधार दिए थे। कभी कुछ नहीं मांगा, क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। याद है लंदन में जब तुम फंसे थे? टिकट के लिए भी पैसे नहीं थे तुम्हारे पास, तब मैंने मदद की थी।'
बाकी स्टार्स को किया सावधान
हिमांशी ने अपने पोस्ट के आखिर में पंजाबी इंडस्ट्री के बाकी कलाकारों को भी सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हारा नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि तुम्हें फालतू की पब्लिसिटी नहीं देनी। लेकिन तुम किसी दलाल से कम नहीं हो। सभी कलाकार सतर्क रहें, ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें।'
इस पोस्ट के बाद हिमांशी खुराना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। उनके फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।