पहलगाम आतंकी हमले से आहत अरिजीत सिंह का बड़ा फैसला, रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 11:45 AM

hurt by pahalgam terror attack arijit singh cancelled chennai concert

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, जिससे आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक गमगीन हैं। इस आतंकी हमले से आहत अब हाल ही में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह...

मुंबई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, जिससे आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज तक गमगीन हैं। इस आतंकी हमले से आहत अब हाल ही में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना आगामी कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है।  
 

 

दरअसल, अरिजीत सिंह का 27 अप्रैल को चेन्नई में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सिंगर ने इसे कैंसिल कर दिया है। अरिजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स का एक पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा, 'एक जरूरी अपडेट: हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर (पहलगाम आतंकी हमला), ऑर्गनाइजर्स ने कलाकारों के साथ मिलकर, रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का सामूहिक निर्णय लिया है।'

PunjabKesari

 

 

पोस्ट में अरिजीत ने आगे लिखा, 'जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। पैसे पेमेंट के ओरिजनल मोड के जरिए आपके पास पहुंच जाएंगे। आपने स्थिति समझी, उसके लिए धन्यवाद।'

 

आयोजकों ने यह भी कहा कि जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें उनकी राशि पूरी तरह से रिफंड कर दी जाएगी। सिर्फ अरिजीत ही नहीं, उनसे पहले रैपर व सिंगर बादशाह ने भी आतंकी हमले से दुखी अपने आगामी कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।

22 अप्रैल को हुआ था हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हुए। बताया गया कि ये सभी पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से वहां घूमने आए थे। इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप TRF ने ली है।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!