मुंबई में हुई 'फुले' की विशेष स्क्रीनिंग, काला बैज पहनकर टीम ने पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 10:51 AM

phule team protested pahalgam terror attack by wearing black badges

सामाजिक सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'फुले' आज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले 24 अप्रैल की शाम मुंबई में इस खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां फिल्म की पूरी टीम नजर आई।...

मुंबई. सामाजिक सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'फुले' आज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले 24 अप्रैल की शाम मुंबई में इस खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां फिल्म की पूरी टीम नजर आई। लेकिन इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो था टीम मेंबर्स के हाथ में पहने गए काले रंग के पिन बैज। इन बैज के पहनने के पीछे टीम का खास मकसद था।


 PunjabKesari

दरअसल, फुले की टीम ने यह काले बैज पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पहने और हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन भी रखा।

PunjabKesari


इस आयोजन में फिल्म एक्टर प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ-साथ उनके एक्टर पति राजकुमार राव भी मौजूद रहे। इनके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल, फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया और प्रोड्यूसर सुनील जैन व रितेश कुडेचा भी नजर आए। 


फिल्म को लेकर निर्माता सुनील जैन ने इस मौके पर कहा, "ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले निडर समाज सुधारक थे, जिन्होंने जाति और लैंगिक असमानता जैसी गहरी जड़ों वाली बुराइयों को चुनौती दी। उन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा के लिए अथक संघर्ष किया। यह फिल्म उनकी असाधारण विरासत को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।"


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!