पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी से रिश्ते की बात पर इस फेमस एक्ट्रेस ने दिया बयान

Edited By Mehak, Updated: 25 Apr, 2025 04:23 PM

this famous actress gave a statement on the relationship with the pakistan army

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई जवान शहीद हुए, जिससे देश भर में गुस्से का माहौल है। इसका असर न केवल राजनीति में बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। पहले...

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई जवान शहीद हुए, जिससे देश भर में गुस्से का माहौल है। इसका असर न केवल राजनीति में बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है।

फिल्म 'अबीर गुलाल' के बाद अब 'फौजी' पर सवाल

पहले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर बवाल मचा था, और अब सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' भी विवादों में आ गई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस इमानवी को लेकर अफवाहें फैल रही थीं कि उनका परिवार पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ है।

इमानवी ने खुद किया इनकार, सोशल मीडिया पर दिया जवाब

इन अफवाहों के बाद एक्ट्रेस इमानवी ने खुद सामने आकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उनका दिल दुखी है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे वक्त में नफरत और झूठी बातें फैलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

PunjabKesari

'हमारा पाकिस्तान की आर्मी से कोई रिश्ता नहीं'- इमानवी

इमानवी ने अपने पोस्ट में साफ लिखा, 'मेरे परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी पाकिस्तानी सेना से नहीं जुड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर जो बातें फैल रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को भड़काना और नफरत फैलाना है।'

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं इमानवी

इमानवी ने बताया कि वे एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं। उनके माता-पिता कानूनी रूप से अमेरिका माइग्रेट हुए थे और वहीं बस गए। उन्होंने अमेरिका की एक बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और उन्हें भारतीय संस्कृति और सिनेमा से बचपन से लगाव रहा है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वह हिंदी, गुजराती, तेलुगु और इंग्लिश भाषाएं बोलती हैं, और भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस करती हैं।

एक्टिंग का सपना और भारत से जुड़ाव

इमानवी ने लिखा कि एक्टिंग का सपना उन्हें लंबे समय से था। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें जो मंच दिया है, उसके लिए वो हमेशा आभारी रहेंगी। उन्होंने सभी से अपील की कि अफवाहों पर भरोसा न करें और एकता बनाए रखें।

600 करोड़ की बजट वाली फिल्म 'फौजी' पर सबकी नजरें

‘फौजी’ फिल्म पहले से ही चर्चा में थी, क्योंकि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है। प्रभास इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। हालांकि, विवादों के चलते अब फिल्म की टीम पर दबाव बढ़ गया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!